ETV Bharat / state

बागपत में क्रेन से टकराने के बाद जिंदा जला बाइक सवार, एक युवक की हालत गंभीर - BAGHPAT ACCIDENT

एनएच-709 पर गुरुवार की रात हादसा, स्थानीय लोग बोले- बाइक की रफ्तार काफी ज्यादा थी.

हादसे में एक युवक की हालत गंभीर
हादसे में एक युवक की हालत गंभीर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 8:38 AM IST

बागपत : शहर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-709 पर गुरुवार की रात को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. क्रेन से टकराने के बाद बाइक में आग लग गई. इसके बाइक चला रहा युवक जिंदा जल गया. हादसे में पीछे बैठा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें युवक जिंदा जलते हुए नजर आ रहा है.

बागपत में जिंदा जला युवक. (Video Credit; ETV Bharat)

शहर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-709 पर रात में बाइक सवार दो युवक कहीं जा रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक बेकाबू होकर क्रेन से टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक की स्पीड ज्यादा थी. क्रेन से टकराते ही उसमें आग लग गई. बाइक जला रहा युवक आग की चपेट में आ गया. वह जिंदा जलने लगा.

हादसे में पीछे बैठा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. हालांकि तब तक जलकर युवक की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बागपत इंस्पेक्टर दीक्षित त्यागी का कहना है कि मर चुके युवक की पहचान शाहनवाज के रूप में हुई है. वह थाना छपरौली क्षेत्र के चंदन हेडी गांव का रहने वाला था.

स्थानीय युवक आयुष चौधरी ने बताया कि हाईवे पर क्रेन आ रही थी. क्रेन हाईवे से मुड़ी थी. इस दौरान दूसरी तरफ से तेज रफ्तार में बाइक आ रही थी. बाइक क्रेन से टकराई. इसके बाद धमाका हुआ. पीछे बैठा बाइक सवार नीचे गिर गया, जबकि एक युवक जिंदा जल गया.

यह भी पढ़ें : उन्नाव में वाहन से टकराई SDM की कार, एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे

बागपत : शहर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-709 पर गुरुवार की रात को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. क्रेन से टकराने के बाद बाइक में आग लग गई. इसके बाइक चला रहा युवक जिंदा जल गया. हादसे में पीछे बैठा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें युवक जिंदा जलते हुए नजर आ रहा है.

बागपत में जिंदा जला युवक. (Video Credit; ETV Bharat)

शहर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-709 पर रात में बाइक सवार दो युवक कहीं जा रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक बेकाबू होकर क्रेन से टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक की स्पीड ज्यादा थी. क्रेन से टकराते ही उसमें आग लग गई. बाइक जला रहा युवक आग की चपेट में आ गया. वह जिंदा जलने लगा.

हादसे में पीछे बैठा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. हालांकि तब तक जलकर युवक की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बागपत इंस्पेक्टर दीक्षित त्यागी का कहना है कि मर चुके युवक की पहचान शाहनवाज के रूप में हुई है. वह थाना छपरौली क्षेत्र के चंदन हेडी गांव का रहने वाला था.

स्थानीय युवक आयुष चौधरी ने बताया कि हाईवे पर क्रेन आ रही थी. क्रेन हाईवे से मुड़ी थी. इस दौरान दूसरी तरफ से तेज रफ्तार में बाइक आ रही थी. बाइक क्रेन से टकराई. इसके बाद धमाका हुआ. पीछे बैठा बाइक सवार नीचे गिर गया, जबकि एक युवक जिंदा जल गया.

यह भी पढ़ें : उन्नाव में वाहन से टकराई SDM की कार, एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.