लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले दो-तीन दिन में झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव जैसी स्थिति बनी रही. यागी तूफान के असर के चलते भीषण बारिश व तेज रफ्तार में हवाएं चलीं. अब तूफान का असर समाप्त हो चुका है. लेकिन, इसका असर अभी 4-5 दिन देखने को मिलेगा. दक्षिणी पश्चिमी मानसून भी कमजोर होने के कारण चार दिन तक यूपी के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat) यूपी में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 4.26 के सापेक्ष 12.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 200 प्रतिशत अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5.4 के सापेक्ष 2.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 49% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 3.5 के सापेक्ष 27.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 678 प्रतिशत अधिक है.
यूपी में 1 जून से 19 सितंबर तक हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 711 के सापेक्ष 680 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 4% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 755 के सापेक्ष 649 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 14% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 650 के सापेक्ष 725 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 12% अधिक है.
यूपी में एक जून से अब तक कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat) लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम:लखनऊ में गुरुवार को दिनभर मौसम शुष्क रहा, आसमान साफ होने के कारण तेज धूप खिली रही. अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पीएम मोदी का शहर वाराणसी रहा सबसे गर्म:गुरुवार को वाराणसी उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर जिले में 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य रहा.
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम:मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. आने वाले चार-पांच दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
ये भी पढ़ेंःयूपी में 24 घंटे 'यागी' तूफान का कहर; 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 43 में बिजली गिरने के आसार