लखनऊःयूपी में यागी तूफान के असर के चलते पिछले 48 घंटे से जबरदस्त बारिश हो रही है. 39 जिलों में भीषण बारिश हो रही है. इसके चलते कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बदं कर दिए गए हैं. आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. मौसम विज्ञानियों ने आज भी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
धीरे-धीरे घटेगा असरः मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार यागी तूफान का असर अब उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. इसके कारण आज उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आने वाले चार-पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
मौसम पर एक नजर. (photo credit: etv bharat gfx) पिछले 24 घंटे में हुई बारिशःउत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 4 के सापेक्ष 23.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 482% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 4 के सापेक्ष 19.7 मिमी रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 380 प्रतिशत अधिक है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 3.9 के सापेक्ष 28.5 मिमी रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 630% अधिक है.
यूपी में अब तक हुई बारिश. (photo credit: etv bharat gfx)
18 सितंबर तक बारिशः उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 707 के सापेक्ष 667.9 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 6% कम है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 750 के सापेक्ष 646.9 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 14 प्रतिशत कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 646.8 मिलीमीटर के सापेक्ष 698 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 8% अधिक है.
हमीरपुर में सबसे अधिक बारिशःपिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में 137 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो भी सामान्य से 3240 प्रतिशत अधिक है.
इन इलाकों में हुई जोरदार बारिश ( मिमी में):अंबेडकर नगर 14, बांदा 105, भदोही 24, चित्रकूट 112, फर्रुखाबाद 10, फतेहपुर 33, जौनपुर 13, कन्नौज 64, कानपुर नगर 72, कानपुर देहात 50 , कौशांबी 17, मिर्जापुर 51, प्रतापगढ़ 37, प्रयागराज 52, रायबरेली 14, सोनभद्र 41, उन्नाव 60, वाराणसी 34, आगरा 25, अलीगढ़ 15, औरैया 88, एटा 46, इटावा 90, फिरोजाबाद 50, हमीरपुर 137, हाथरस 28, जालौन 92, झांसी 71, कासगंज 16, ललितपुर 29, महोबा 58 मैनपुरी 48, मथुरा 12, संभल 15 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.
लखनऊ के मौसम पर एक नजरःयागी तूफान का असर राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिला. दिन में कई बार बादल छाए रहे, हल्की बरसात हुई. शाम 7:00 बजे के बाद लखनऊ में भीषण बारिश शुरू हुई जिसका सिलसिला 9:00 बजे तक जारी रहा. रात के समय होने वाली झमाझम बारिश से राजधानी लखनऊ के प्रमुख मार्गों पर जल भराव होने के साथ ही गालियों तथा घरों में भी पानी भर गया. चारों तरफ पानी ही अपनी नजर आने लगा। रुक-रुक कर लगभग दो घंटे भारी बारिश हुई. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
धीरे-धीरे तूफान का असर घटेगाः मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे तूफान का असर समाप्त हो रहा है जिससे आने वाले तीन-चार दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली CM बनने जा रहीं आतिशी की ससुराल बनारस में भी, ससुर BHU के पूर्व कुलपति रह चुके, बेहद शिक्षित है परिवार
ये भी पढ़ेंः यूपी में 24 घंटे 'यागी' तूफान का कहर; 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 43 में बिजली गिरने के आसार