अयोध्या : राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को मनाई जाएगी. इसे लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में करेगा. गुरुवार को राम मंदिर ट्रस्ट और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. बैठक कर सुरक्षा मानकों के बीच कार्यक्रम को संपन्न कराए जाने को लेकर मंथन किया.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा, मंडल आयुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, नगर आयुक्त संतोष शर्मा, एसएसपी राजकरण नय्यर, एसपी सुरक्षा परिसर ब्रह्मचारी दुबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि 11,12,13 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की पहला वर्षगांठ पर कार्यक्रम होने हैं. ट्रस्ट के द्वारा कई प्रोग्राम को आयोजित किए जाने है. अंगद टीला पर कथा, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, मंदिर परिसर में भी राग सेवा उत्सव होगा, रामायण का पाठ किया जाएगा, जिसमें कुछ आमंत्रित अतिथि भी शामिल होंगे.
वहीं आम श्रद्धालुओं को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. इन्हीं संबंध में ट्रस्ट के साथ ग्राउंड स्तर पर कोई असुविधा न हो, इसके लिए पहले से ही पूरी योजना को फाइनल किया जा रहा है. इस बार के आयोजन में मुख्य रूप से संत समाज के लोग ही शामिल होंगे. इसके साथ ही आम श्रद्धालुओं और अयोध्यावासी भी शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि पहली जनवरी को 2 लाख से अधिक लोग राम मंदिर में आए थे. लगभग 3 लाख लोगों ने हनुमान गढ़ी पर भी दर्शन किया है और पूरी अयोध्या में लगभग 10 लाख लोग आए. यह बहुत बड़ी संख्या है. आगे भी इसी के तहत तैयारी को कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव और महाकुंभ की आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं के निमित्त यह पूरी व्यवस्था तैयार बनाई जा रही है. मुख्यमंत्री ने भी इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और प्रशासन अपनी मुस्तादी बनाए रखें की है.
राम मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्था प्रभारी गोपाल जी राव ने बताया कि उत्सव को लेकर आयोजन प्रारंभ होगा अंगद टीला पर दोपहर 2 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक दिन कथा, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न होगा. जिसमें सभी भक्तगण शामिल हो सकेंगे ऐसी व्यवस्था बनाई गई है.
इस कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगमन होगा. 11 तारीख को रामलीला का आयोजन किया जाएगा. 12 और 13 जनवरी को अनुराधा पौडवाल, मालिनी अवस्थी और कुमार विश्वास का कार्यक्रम किया जाएगा और इन सभी कार्यक्रमों के आगामी तैयारी को लेकर प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है.
यह भी पढ़ें: नए साल का स्वागत: काशी-मथुरा, अयोध्या नहीं जा रहे, चलिए ये मंदिर घूम आइए, मन को मिलेगी शांति
यह भी पढ़ें: राम मंदिर में पुजारियों के लिए ड्रेस कोड, अब पीली चौबंदी और सफेद धोती में नजर आएंगे