आगरा : महाभारत फेम नितिश भारद्वाज आगरा में पहली बार श्रीकृष्ण बनेंगे. 5 जनवरी को आगरा के सूरसदन सभागार में चक्रव्यूह महानाट्य में प्रस्तुतिकरण होगा. इसमें चक्रव्यूह की रचना, महाभारत का वो महान क्षण जब जीतने वाला हारा और हारे की जय जयकार हुई. महाभारत काल के महान योद्धा अर्जुन पुत्र अभिमन्यु की वीर गाथा सूरसदन में गूंजेगी. महानाट्य मंचन 'चक्रव्यूह' पहली बार मंचित किया जाएगा.
ये दिव्य प्रेम सेवा मिशन पंजीकृत सामाजिक संस्था की ओर से किया जाएगा. इस महानाट्य चक्रव्यूह का उद्घोषणा समारोह में संस्था के संरक्षक कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, प्रमोद सारस्वत, उमेश गर्ग मौजूद रहे.
दिव्य प्रेम सेवा मिशन संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी ने बताया कि पूरे देश में 100 से अधिक बार मंचित हो चुके महानाट्य चक्रव्यूह का मंचन प्रथम बार आगरा की धरती पर 5 जनवरी दिन रविवार को दोपहर तीन बजे से सूरसदन सभाागर में होगा. ये दो घंटे का महानाट्य है. जिसमें महाभारत धारावाहिक में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता नितिश भारद्वाज मुख्य भूमिका में होंगे. ऐतिहासिक महाभारत के असाधारण योद्धा अभिमन्यु के जीवन चरित्र की विशद प्रस्तुति चक्रव्यूह में मंचित की जाएगी. आगरा की जनता उस महान क्षण की साक्षी बनेगी. वक्ताओं ने कहा कि ये अच्छा प्रयास है. जिससे हमारे युवा भी उस कालजयी योद्धा के बारे में जान सकेंगे. उसकी वीरता देख सकेंगे.
दिव्य और भव्य आयोजन होगा : कार्यक्रम संयाेजक सीए संजीव माहेश्वरी ने बताया कि सामाजिक संस्थाओं एवं विभूतियों का सम्मान करने के साथ ही संस्था का परिचय दिया जाएगा. इसके बाद नाटक का मंचन आरंभ होगा. कार्यक्रम में संस्था के सहयोगी बंधुओं के लिए प्रवेश पास की व्यवस्था की गई है. आयोजन समिति संयोजक मनीष अग्रवाल ने बताया कि 2025 के शुभ आगमन पर शहर में अध्यात्म की लहर लिए ये दिव्य और भव्य आयोजन होगा. जिसमें अध्यात्म, सेवा और कला का सुंदर मिश्रण हर किसी के लिए प्रेरक बनेगा.
यह भी पढ़ें : मथुरा में प्राचीन मंदिर; जानिए हजारों वर्षों से क्यों तपस्या कर रहीं हैं मां लक्ष्मी, क्या है मान्यता?