लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सर्दी की शुरुआत हो गई है. भले ही अभी कड़ाके की ठंडक शुरू नहीं हुई है लेकिन, कोहरे की एंट्री यूपी में हो चुकी है. लखनऊ, आगरा और मथुरा समेत यूपी के 33 जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा. वहीं उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरे में और अधिक वृद्धि होगी. इसके साथ ही रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में इस बार नवंबर में कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ न होने के चलते मौसम शुष्क बना हुआ है, जिसकी वजह से दिन में तेज धूप खिल रही है. रात के तापमान में भी विशेष बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन, गुरुवार को सुबह से छाए घने कोहरे के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है. फिलहाल मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 15 नवंबर के बाद हल्की ठंडक शुरू हो जाएगी. दिसंबर में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
आगरा में छाया घना कोहरा, बढ़ी ठंड: देश में सर्दी ने दस्तक दे दी है. आगरा की बात करें तो गुरुवार सुबह ठंडक बढ़ गई. सुबह साढ़े आठ बजे तक शहर में कोहरा रहा. जिसकी वजह से यमुना एक्सप्रेस वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे, हाईवे और शहर की सड़को पर वाहनों की स्पीड स्लो रही. कोहरे की वजह से मोहब्बत की निशानी ताजहमहल कोहरे में गुम हो गया.
कुछ देर के लिए गायब हो गया ताजमहल:रॉयल गेट और सेंट्रल टैंक से भी ताजमहल दिखाई नहीं दे रहा था. जिससे पर्यटकों को मायूसी जरूर हुई. मगर, जैसे ही धूप निकली, वेसे ही कोहरा छटता चला गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगे आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ेगी. गुरुवार को ठंडक की वजह से लोगों की गर्म शॉल, हॉफ जैकेट निकल आईं.
मथुरा में ठंडक ने दी दस्तक: काफी दिनों से ठंड का इंतजार कर रहे लोगों को गुरुवार को ठंड का एहसास होने लगा. मथुरा में गुरुवार को ठंड ने दस्तक दे दी, घने कोहरे की चादर छाई हुई दिखाई दी. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई, जिसके चलते वाहनों की भी रफ्तार कम हो गई.