लखनऊ: उत्तर प्रदेश से मानसून लगभग विदा हो चुका है. हालांकि, पूर्वांचल के आंशिक भाग में मानसून अभी विद्यमान है. लेकिन, उसकी सक्रियता बहुत कम है. जिसकी वजह से आने वाले दो-तीन दिन तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में एक से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि इस बार मानसून करीब 15 दिन ज्यादा उत्तर प्रदेश में रहा और बंपर बारिश हुई. लेकिन, अब इसकी विदाई का समय आ गया है. अनुमान है कि मानसून की विदाई एक-दो दिन में पूर्वांचल के आंशिक भाग से भी हो जाएगी.
लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम:लखनऊ में बुधवार को आसमान साफ रहे, सुबह से ही तेज धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में कैसा रहा मौसम:कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर में कैसा रहा मौसम:गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.