उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भादो में मानसून का टॉप गियर: अगले दो दिनों में UP के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल - UP WEATHER NEWS - UP WEATHER NEWS

भादो में मानसून ने टॉप गियर लगाया है. अगले 48 घंटों में यूपी के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया गया है. वहीं, झांसी में रविवार को जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. चलिए जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में.

up-weather-forecast-latest-updates-heavy rain strong storm alart 15 districts bareilly pilibhit ayodhya amethi jhasi mausam-imd alart uttar-pradesh-news
यूपी के 15 जिलों में फिर से जारी किया रेन अलर्ट. (photo credit: ani)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 11:07 AM IST

Updated : Sep 2, 2024, 1:31 PM IST

लखनऊः पिछले 48 घंटे में ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहा तेज धूप निकालने तथा मौसम में नमी होने के कारण उमस भरी गर्मी में वृद्धि हुई. अब मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में यूपी के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई है. बता दें कि पिछले 48 घंटे में धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि दर्ज की गई है. यूपी में एक बार फिर मानसून रफ्तार पकड़ने जा रहा है. वहीं, झांसी में दोपहर में जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. इसके अलावा लखनऊ में जोरदार बारिश हुई.

झांसी में रविवार को हुई बारिश. (video credit: etv bharat gfx)



इन जिलों के लिए अलर्टः रामपुर, बरेली, पीलीभीत, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, झांसी, ललितपुर में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के कई अन्य जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

मौसम मीटर. (photo credit: etv bharat gfx)


24 घंटे में कितनी बारिशःउत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 5 मिली मीटर के सापेक्ष 1 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 80% कम है वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 5.5 के सापेक्ष 0.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 89% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान मुबारक 4.2 मिलीमीटर के सापेक्ष 1.6 मिमी रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 62% कम है.

मौसम मीटर पर एक नजर. (photo credit: etv bharat gfx)

31 अगस्त तक हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 593 के सापेक्ष 525 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 11% कम है. वही उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 625 के सापेक्ष 551 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 12% कम है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 547 के सापेक्ष 488 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 11% कम है.

लखनऊ का मौसम:राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह से आसमान साफ रहे तेज धूप निकली जिसके कारण उमस भरी गर्मी के कारण राजधानीवासी बेहाल दिखे. दोपहर करीब 2:00 बजे अचानक मौसम ने करवट लिया और आसमान में काले बादल छा गए. लगभग 30 मिनट जोरदार बारिश हुई. बारिश के आधे घंटे बाद फिर से आसमान साफ हो गया और तेज धूप निकली जिससे राजधानी वासियों को बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली. अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किए गए जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.


मौसम वैज्ञानिक ये बोलेःमौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अनेक स्थानों पर तथा अन्य जिलों में एक दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. अगले 48 घंटों में बारिश तेज होगी. आने वाले चार-पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. अधिकतम न्यूनतम तापमान विशेष बदलाव नहीं होगा.


ये भी पढ़ेंः बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक; 23 दिन में 5 लोगों का किया शिकार, दहशत में 35 गांव, दिन-रात पहरा दे रहे ग्रामीण

ये भी पढ़ेंः चिराग पासवान की B.Tech की डिग्री को लेकर बड़ा खुलासा, बुंदेलखंड यूनिवर्सटी के प्रोफेसर ने किया ये दावा

Last Updated : Sep 2, 2024, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details