लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय होने तथा पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्रफल के चलते उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है.
यूपी के 53 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, कासगंज, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखनऊ ,बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, श्रावस्ती, बिजनौर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, मऊ तथा इनके आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है. बिजली गिरने के भी आसार हैं.
यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat) यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 9.2 के सापेक्ष 5.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 43% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 9.5 के सापेक्ष 4 मिमी रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 58% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.8 के सापेक्ष 6.9 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 22% कम है.
यूपी में एक जून से 19 अगस्त तक कितनी हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 513.7 के सापेक्ष 461 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 10% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 544 के सापेक्ष 481 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान से 12% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 470.8 के हिसाब से 432 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 8% कम है.
यूपी में एक जून से अब तक कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat) लखनऊ में 3 दिन से हो रही बारिश:लखनऊ में पिछले दो-तीन दिन से औसत से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. सोमवार को भी सुबह से ही बादलों की आवाजाही रही. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होती रही. वहीं शाम के समय करीब 5 से 6 बजे के बीच कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हुई. पिछले तीन दिन से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश तथा ठंडी हवाओं की वजह से लखनऊ निवासियों को गर्मी व उमस से राहत मिली है. सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है.
आज लखनऊ का कैसा रहेगा मौसम:मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे, कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं आइसोलेटेड स्थान पर भारी बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी में प्रयागराज रहा सबसे गर्म शहर:सोमवार को उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान गाजीपुर जिले में 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यूपी में 4 दिन होगी झमाझम बारिश:मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्रफल की वजह से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश का सिलसिला आगामी 2 से 4 दिन तक चलता रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी हो सकती है. न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंःक्या आप जानते हैं जहरीले सांपों से 5 गुना ज्यादा जानलेवा हैं मच्छर? घर में लगाएं ये 10 खास पौधे, पास नहीं फटकेंगे डेंगू-मलेरिया फैलाने वाले मच्छर