लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा. यूपी के दोनों संभाग में कहीं-कहीं छिछला कोहरा छाया रहा. इस बीच प्रदेश में पश्चिमी हवाओं की रफ्तार थमने से गर्मी में वृद्धि होना शुरू हो गई है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.
शनिवार को दिन के तापमानों में राज्य के प्रयागराज (प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़) मण्डल उल्लेखनीय वृद्धि हुई. मुरादाबाद (बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल) मण्डल में काफी गिरावट हुई. शेष मण्डलों में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ.
दिन के तापमान में प्रयागराज (प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़) एवं मुरादाबाद (बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल) मण्डलों में सामान्य से काफी अधिक (+3.1 डिग्री सेल्सियस से +5.0 डिग्री सेल्सियस); कानपुर (औरैया, इटावा, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात), लखनऊ (हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव), आगरा (आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा) एवं मेरठ (बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, मेरठ, हापुढ़) मण्डलों में सामान्य से अधिक (+1.6 डिग्री सेल्सियस से +3.0 डिग्री सेल्सियस) तथा शेष मण्डलों में सामान्य (-1.5 डिग्री सेल्सियस से +1.5 डिग्री सेल्सियस) रहे। रविवार को भी प्रदेश के लगभग सभी मंडलों में ऐसा ही तापमान बना रहा.