उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सावन में झमाझम: यूपी में अगले 48 घंटे में जोरदार बारिश का अलर्ट, 22 जिलों में गरज-चमक संग बारिश की संभावना - up weather forecast - UP WEATHER FORECAST

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में यूपी के कई जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

up weather forecast latest update aaj ka mausam rain and thunderstorm alert in uttar pradesh imd alart mausam ki jankari
यूपी के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 10:00 AM IST

Updated : Aug 4, 2024, 10:45 AM IST

लखनऊः यूपी में इन दिनों मानसून मेहरबान है. सावन में कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. शनिवार को यूपी के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई. मौसम विज्ञानियों ने अगले 48 घंटों में यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दरअसल, पिछले 6 घंटों के दौरान उत्तरी झारखंड और उसके आसपास के इलाकों में बना दबाव 7 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से यूपी की ओर बढ़ा है. इसका यूपी पर भी असर पड़ा है. सोनभद्र में शनिवार को जोरदार बारिश हुई. इसके अलावा लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज में भी जोरदार बारिश हुई. मौसम विज्ञानियों ने अगले 48 घंटों में यूपी के कई जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ललितपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आसपास के क्षेत्र में भी बारिश की संभावना है.

इन जिलों में बारिश के साथ चमकेगी बिजली
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आस पास के क्षेत्र.

तीन अगस्त को हुई बारिश पर एक नजर. (photo credit: etv bharat gfx)

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश पर एक नजर
उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.3 के सापेक्ष 4 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 46% कम है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.5 के सापेक्ष 5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 33 प्रतिशत कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.02 के साथ 2.5 मिमी रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 66% कम है.

यूपी में शनिवार को हुई बारिश का हाल. (photo credit: etv bharat gfx)

1 जून से 3 अगस्त तक हुई बारिश
उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 380 के सापेक्ष 337 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 11% कम है वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 408.99 के सापेक्ष 340.5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की 17% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 340 के सापेक्ष 332 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 3 प्रतिशत कम है.



लखनऊ के मौसम पर एक नजर
राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह से ही बादल छाए रहे. दिन में कई बार रुक-रुक कर कहीं हल्की व कही मध्यम बारिश होती रही. इससे दिन में मौसम सुहाना बना रहा. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.



कानपुर नगर सबसे गर्म
शनिवार को उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर सबसे गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही सबसे न्यूनतम तापमान गाजीपुर जिले में 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि मानसून द्रोणी उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने तथा गहन दाब बनने की वजह से उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ेंःयूपी रोडवेज का नया एप; ट्रेन की तरह, बसों की भी घर बैठे मिलेगी लोकेशन, ड्राइवर-कंडक्टरों को भी होगी सहूलियत

ये भी पढे़ंः 50 से ज्यादा देशों में संस्कृत पढ़ा रही ये महिला, हर माह कमा रही एक लाख, जानिए कानपुर की शिक्षिका की सफलता की कहानी

Last Updated : Aug 4, 2024, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details