लखनऊः उत्तर प्रदेश में मानसून फुलऑन है. कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक हल्की बारिश होगी. तीसरे दिन से यूपी के कई जिलों में फिर भारी बारिश की संभावना है, वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, शनिवार को यूपी के 28 से ज्यादा जिलों में अच्छी बारिश हुई. इनमें सबसे ज्यादा बारिश मेरठ में रिकार्ड की गई.
यूपी में अब तक कैसा रहा बारिश का हाल? (photo credit: etv bharat gfx)
मेरठ में सबसे ज्यादा बरसे बदरा
मेरठ में सबसे ज्यादा 37 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. इसके अलावा बाराबंकी जिले में 2, कानपुर देहात में 7, कानपुर नगर में 1, अमेठी में 14, उरई में 13, हमीरपुर में 18, आगरा में 2 और अलीगढ़ में 1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. वहीं, बात अगर गर्म जिलों की करें तो शनिवार को उत्तर प्रदेश का बस्ती सबसे अधिक गर्म जिला रहा, यहां पर अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान गाजीपुर जिले में 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
यूपी में 27 जुलाई को हुई बारिश का हाल. (photo credit: etv bharat gfx) पिछले 24 घंटे में हुई बारिश उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 9.7 के सापेक्ष 7.3 मिमी रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 25% कम है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 9.6 के सापेक्ष 5.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 40% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 9.8 के सापेक्ष 9.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से तीन प्रतिशत कम है.1 जून से 27 जुलाई तक हुई बारिश उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 322.9 के सापेक्ष 293.02 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 9% कम है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 349.6 के हिसाब से 293.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 16% कम है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 285.5 के सापेक्ष 292.5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 2% अधिक है.लखनऊ के मौसम पर एक नजर राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा, दिन में तेज धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से लगभग चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में अधिकतम आर्द्रता 85 व न्यूनतम आर्द्रता 59% रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. दिन में तेज धूप खिलेगी अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. लखनऊ में अब तक अनुमान बारिश 284 मिली मीटर के सापेक्ष 179 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 37% कम है।दो दिन बाद फिर जोरदार बारिश की संभावना मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले 2 दिनों तक ज्यादातर स्थानों पर हल्की बारिश होगी. तीसरे दिन फिर से बारिश में तेजी आने की संभावना है. दो दिनों तक अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.