लखनऊःसावन के मौसम में यूपी में बदरा दिल खोलकर बरस रहे हैं. यूपी के ज्यादातर जिलों में उम्मीद से ज्यादा बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 48 घंटों में यूपी के 27 जिलों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने अगस्त में पिछले साल की तुलना में दस फीसदी अधिक बारिश होने की संभावना जताई है.
इन जिलों में भारी वर्षा की संभावना
कानपुर, आगरा, झांसी, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर.
मौसम पर एक नजर. (photo credit: etv bharat gfx) बीते 24 घंटों में कितनी हुई बारिश?
उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7 के सापेक्ष 11.01 मिमी रिकार्ड की गई जो की सामान्य से 57% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान 6.4 की तुलना में 14 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई. यह सामान्य से 119% अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7.9 के सापेक्ष 7.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई जो कि सामान्य से 11% कम है.
मौसम पर एक नजर. (photo credit: etv bharat gfx)
1 जून से 9 अगस्त तक हुई बारिश
उत्तर प्रदेश में 423.5 के सापेक्ष 384.01 मिमी. बारिश रिकार्ड की गई जो की सामान्य से 9% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 450 के सापेक्ष 393 मिमी. बारिश रिकार्ड की गई जो की सामान्य से 13% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 386.2 के सापेक्ष 371.3 मिमी बारिश रिकार्ड की गई जो की सामान्य से 4 प्रतिशत कम है.
बीते 24 घंटों में जिलों में कितनी बारिश हुई
अंबेडकर नगर में 15, अयोध्या में 19, आजमगढ़ में 13, बहराइच में 24, बलिया में 16, बलरामपुर में 19, बाराबंकी में 61, चंदौली में 2, चित्रकूट में 42, फर्रुखाबाद में 13, फतेहपुर में 16, गोंडा में 24, कन्नौज में 34, खीरी में 17, लखनऊ में 20, महाराजगंज में 12, मिर्जापुर में 20, प्रतापगढ़ में 20, श्रावस्ती में 16, सोनभद्र में 15, सुल्तानपुर में 16, उन्नाव में 16, वाराणसी में 18, आगरा में 21, बदायूं में 22, बरेली में 11, फिरोजाबाद में 18, हाथरस में 19, जालौन में 16, कासगंज में 16, शाहजहांपुर में 19 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.
लखनऊ का मौसम
राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 3.3 के सापेक्ष 19.9 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई जो की सामान्य से 502% अधिक है. वही 1 जून से 9 अगस्त तक 373.4 के सापेक्ष 321.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई जो कि 14% कम है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी हल्की बारिश कई इलाकों में हो सकती है.
48 घंटे बाद ही कमजोर पड़ेगा मानसून
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी में मानसून सक्रिय है. इसकी वजह से आगामी 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश जारी रहेगी. कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. बिजली गिरने की भी संभावना है. 48 घंटे के बाद ही मानसून कुछ कमजोर होगा.
ये भी पढ़ेंः चारबाग समेत यूपी रोडवेज के 11 बस अड्डे होंगे शिफ्ट, पीपीपी मॉडल पर डेवलपमेंट, बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में 5 लाख कीमत वाले 2300 फ्लैटों की लाटरी का रास्ता साफ, डूडा-LDA में बनी बात; अब होगा ये काम