लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चल रही दक्षिणी पश्चिमी हवाओं के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसके चलते दिन का तापमान बढ़ा है. रात में भी तापमान में ज्यादा कमी नहीं हो रही थी. बुधवार से उत्तर प्रदेश में हवाओं के रुख में परिवर्तन होगा. अब उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट होना शुरू हो जाएगी.
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में आए चक्रवाती तूफान फेंगल का आंशिक असर यूपी में भी देखने को मिल रहा है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाको में 20 से 30 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलना शुरू हो जाएंगी जो सुबह व शाम के समय ठण्डक में वृद्धि करेंगी. हवाओं का सिलसिला 3 से 4 दिन तक चलता रहेगा. हवाओं के कारण कोहरे से राहत मिलेगी. लेकिन, हवा बन्द होने के बाद फिर से घना कोहरा पड़ने की संभावना है.
लखनऊ में मंगलवार को मौसम शुष्क बना रहा. सुबह के समय कहीं-कहीं धुंध व कोहरा छाया रहा. दिन में चटक धूप खिली और लगातार अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान न होने के कारण अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.