ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बजट की तारीफ की; भूपेंद्र चौधरी ने कहा - जल्द घोषित होगी जिलाध्यक्षों की सूची - UP BJP PRESIDENT

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार की दोपहर में प्रेसवार्ता कर दी जानकारी.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता की
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता की (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 4:38 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने रविवार की दोपहर प्रेसवार्ता करके केंद्रीय और उत्तर प्रदेश के बजट को भविष्य के लिए देश और प्रदेश की तरक्की का साधन घोषित किया. उन्होंने बजट के अलग-अलग प्रावधानों पर सरकार की तारीफ की. इसके साथ ही अंत में उन्होंने उत्तर प्रदेश में जिलाध्यक्षों की सूची में लगातार हो रहे विलंब को लेकर जवाब दिया.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता की (Video credit: ETV Bharat)

'धन धान्य कृषि योजना आरंभ' : प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव और महाकुंभ की वजह से संगठन की व्यस्तता थी. इस वजह से हम अभी जिलाध्यक्षों की सूची नहीं घोषित कर सके हैं. बहुत जल्द ही सूची घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया था. उन्होंने कहा कि युवाओं, महिलाओं और किसानों पर बजट में फोकस किया गया है. धन धान्य कृषि योजना आरंभ की गई है, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा.

200 डे केयर सेंटर खोले जाएंगे : उन्होंने कहा कि एमएसएमई, स्टार्टअप के माध्यम से छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा. 200 डे केयर सेंटर खोले जाएंगे, जिसमें सस्ता और सुलभ इलाज मिल सके. भारत में उड़ान योजना के अंतर्गत 120 नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में एआई केंद्र स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की प्रदेश के बजट के लिए तारीफ की.

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट : उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की लक्ष्य था. इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और कृषि शिक्षा को लेकर बजट दिया गया है. मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत 1200 करोड़ रुपये दिए गए हैं. नहर नलकूप सिंचाई के लिए 1300 करोड़ रुपये दिए गए हैं. कॉलेज जाने वाली छात्राओं को फ्री स्कूटी दिए जाने के लिए 400 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया है. मथुरा-वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट दिया जाएगा.


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ग का पूरा सम्मान जिलाध्यक्षों की सूची में रखा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है. अभी तक कुंभ और दिल्ली के चुनाव को लेकर संगठन व्यस्त था. इस वजह से सूची नहीं घोषित की गई, बहुत जल्द ही सूची की घोषणा की जाएगी.


यह भी पढ़ें : यूपी बीजेपी अध्यक्ष को बदलने की तैयारी, अगले दो दिन में घोषित किये जाएंगे 70 जिलाध्यक्ष - UP BJP PRESIDENT

यह भी पढ़ें : BJP टुकड़ों में घोषित करेगी जिलाध्यक्ष; पहले 98 में से 75 की जारी होगी सूची - BJP DISTRICT PRESIDENT LIST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने रविवार की दोपहर प्रेसवार्ता करके केंद्रीय और उत्तर प्रदेश के बजट को भविष्य के लिए देश और प्रदेश की तरक्की का साधन घोषित किया. उन्होंने बजट के अलग-अलग प्रावधानों पर सरकार की तारीफ की. इसके साथ ही अंत में उन्होंने उत्तर प्रदेश में जिलाध्यक्षों की सूची में लगातार हो रहे विलंब को लेकर जवाब दिया.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता की (Video credit: ETV Bharat)

'धन धान्य कृषि योजना आरंभ' : प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव और महाकुंभ की वजह से संगठन की व्यस्तता थी. इस वजह से हम अभी जिलाध्यक्षों की सूची नहीं घोषित कर सके हैं. बहुत जल्द ही सूची घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया था. उन्होंने कहा कि युवाओं, महिलाओं और किसानों पर बजट में फोकस किया गया है. धन धान्य कृषि योजना आरंभ की गई है, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा.

200 डे केयर सेंटर खोले जाएंगे : उन्होंने कहा कि एमएसएमई, स्टार्टअप के माध्यम से छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा. 200 डे केयर सेंटर खोले जाएंगे, जिसमें सस्ता और सुलभ इलाज मिल सके. भारत में उड़ान योजना के अंतर्गत 120 नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में एआई केंद्र स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की प्रदेश के बजट के लिए तारीफ की.

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट : उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की लक्ष्य था. इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और कृषि शिक्षा को लेकर बजट दिया गया है. मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत 1200 करोड़ रुपये दिए गए हैं. नहर नलकूप सिंचाई के लिए 1300 करोड़ रुपये दिए गए हैं. कॉलेज जाने वाली छात्राओं को फ्री स्कूटी दिए जाने के लिए 400 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया है. मथुरा-वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट दिया जाएगा.


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ग का पूरा सम्मान जिलाध्यक्षों की सूची में रखा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है. अभी तक कुंभ और दिल्ली के चुनाव को लेकर संगठन व्यस्त था. इस वजह से सूची नहीं घोषित की गई, बहुत जल्द ही सूची की घोषणा की जाएगी.


यह भी पढ़ें : यूपी बीजेपी अध्यक्ष को बदलने की तैयारी, अगले दो दिन में घोषित किये जाएंगे 70 जिलाध्यक्ष - UP BJP PRESIDENT

यह भी पढ़ें : BJP टुकड़ों में घोषित करेगी जिलाध्यक्ष; पहले 98 में से 75 की जारी होगी सूची - BJP DISTRICT PRESIDENT LIST

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.