उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में आ रहा 'दाना' तूफान; 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ लो प्रेशर सिस्टम

UP WEATHER NEWS: पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान दाना उत्तर प्रदेश में कहर मचा सकता है. मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक 24 और 25 अक्टूबर को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. इसी के बाद ठंड की शुरुआत होगी.

Etv Bharat
यूपी में कहर बरपाने आ रहा चक्रवाती तूफान. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 11:47 AM IST

Updated : Oct 22, 2024, 12:21 PM IST

लखनऊ: पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 'दाना' के असर से यूपी में तेज बारिश का अनुमान है. फिलहाल तो मौसम शुष्क बना रहेगा लेकिन, अगले दो दिन 24 और 25 अक्टूबर को तूफान के कारणतेज बारिश हो सकती है. इसी के साथ यूपी में सर्दी की शुरुआत होगी. फिलहाल प्रदेश के तकरीबन सभी इलाकों में तेज धूप निकल रही है, हालांकि तराई इलाकों में हल्की ठंड महसूस होने लगी है. यूपी के ज्यादातर इलाको में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक है. जिसकी वजह से अक्टूबर में भी गर्मी का सितम जारी है.

अक्टूबर की गर्मी ने लोगों को किया परेशान:प्रोफेसर नवीन अरोड़ा के मुताबिक वर्तमान समय में स्ट्रीम वेदर की वजह से अचानक कुछ दिनों के लिए अत्यधिक गर्मी झेलनी पड़ी और एक दिन में ही अत्यधिक बारिश हुई. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. इसी तरह अब आने वाली शीत ऋतु में भी कुछ दिनों के लिए अत्यधिक सर्दी पड़ने की संभावना है.

राजधानी में शुष्क रहेगा मौसम:राजधानी में सोमवार को मौसम शुष्क बना रहा. सुबह से ही तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

वाराणसी सबसे गर्म :सोमवार को उत्तर प्रदेश का वाराणसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफफरनगर जिले में 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.बता दें कि इससे पहले रविवार कोउत्तर प्रदेश का प्रयागराज सबसे अधिक गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान लगभग 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 18 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

तेज बारिश के आसार:मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि 24 व 25 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रद्रेश में कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज के साथ बारिश की संभावना है तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. अगले 5 दिन तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. बताया कि पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने व 22 अक्टूबर की सुबह तक एक दबाव क्षेत्र में तब्दील होने तथा 23 अक्टूबर तक पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. इसके बाद, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से दूर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है.

ठंडी होंगी रातें:मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक चक्रवाती तूफान के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव हो सकता है. बारिश होने तथा बादल छाए रहने के कारण धूप का असर कम होगा, जिससे ठंड में इजाफा होने की संभावना है. अनुमान है कि दीपावली से पहले न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी और रातें ठंडी होने लगेंगी.
तूफान का कल से दिखेगा असर:24 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान 'दाना' के ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंचने के आसार हैं. अनुमान है कि इस दौरान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. आईएमडी (भारतीय मौसम विभाग) ने कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सथ ही मछुआरों को सोमवार शाम तक किनारे पर लौट आने और 26 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है. दूसरी ओर चक्रवाती तूफान 'दाना' के कारण ओडिशा के 14 प्रभावित जिलों में स्कूलों को 23 से 25 अक्टूबर तक बंद रखा जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से दक्षिण अंडमान सागर में चक्रवात बन रहा है. यह चक्रवात मंगलवार तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हो जाएगा. अनुमान है कि 24 अक्टूबर की रात तक ओडिशा के तट तक तूफान पहुंचेगा.

Last Updated : Oct 22, 2024, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details