मेरठ: आज विजयादशमी है. इस बार विजयादशमी यानी दशहरे पर एक अजब संयोग बन रहा है. जिले-जिले और शहर-शहर आज के दिन दशानन यानी रावण के पुतले का दहन होगा. इस बार मेरठ की रामलीला में दो खास बातें होने वाली हैं. एक तो यह कि यहां पर प्रदेश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया है, जो 130 फीट का है.
दूसरी बात ये है कि रावण का दहन राम खुद करेंगे. बता दें कि मेरठ लोकसभा सीट से इस बार जो सांसद चुने गए हैं वे टीवी सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल हैं. इन्होंने ही रामायण सीरियल में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाया था. सांसद अरुण गोविल ही रामलीला में अग्निबाण चलाकर रावण का वध करेंगे. ऐसे में आज यहां रामलीला जीवंत होने वाली है. रावण की ससुराल में ही दशानन का वध स्वयं राम करेंगे.
रावण की ससुराल मेरठ कैसे: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मेरठ रावण की ससुराल है. मेरठ का निर्माण दैत्य मयदंत ने किया था. उसने ही इस जिले का सबसे पहले नाम मयराष्ट्र रखा था. इसके बाद दानवों के कहने पर अपनी बेटी मंदोदरी की शादी लंकापति रावण से की थी. यहां बिल्वेश्वर मंदिर में मंदोदरी शिव पूजा करती थीं. मंदोदरी की महादेव में गहरी आस्था थी. रावण भी बड़ा शिव भक्त था.
कब शुरू हुआ था रामायण सीरियल: रामानंद सागर की 'रामायण' का पहला एपिसोड 25 जनवरी 1987 को टीवी पर प्रसारित हुआ था. इस शो में अरुण गोविल ने राम की भूमिका निभाई थी. सीरियल में रावण की भूमिका में अरविंद त्रिवेदी, सीता दीपिका चिखलिया बनी थीं.