यूपी में आंधी-तूफान का वीडियो. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat) लखनऊ: यूपी में शुक्रवार रात से कई जिलों में आंधी-तूफान और बारिश जारी है. जिससे जहां बिजली सप्लाई ठप हो गई, कई पेड़ टूट गए, आम की फसल बर्बाद हो गई, वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से धूल भरी हवा चलने और बादल गरजने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है.
प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से बादलों की आवाजाही होने और तेज रफ्तार हवाओं के चलने से अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट हुई है. इससे प्रदेशवासियों को गर्मी से हल्की राहत मिली है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके बाद मौसम फिर से शुष्क होगा और अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी. वहीं कुछ शहरों में बारिश होनी शुरू हो गई है.
बागपत में आम की फसल बर्बाद होने से चिंता में किसान. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat) बागपत में आंधी तूफान, ओलो की बरसात छोड़ गए अपने पीछे तबाही के निशान:लगातार बढ़ते तापमान के बीच बागपत में कल रात आए तूफान ने कहर बरपा दिया. जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे टूटकर गिर गए. आम की फसल बर्बाद हो गई. तूफान से हर ओर तबाही का मंजर है.
बागपत में कल देर रात तेज हवाओं ने एक तरफ गर्मी से तो राहत प्रदान की लेकिन जब ये हवाएं 70 किलोमीटर की गतिविधि के तूफान में बदलीं तो पूरे बागपत का जीवन अस्त व्यस्त हो गया.
तूफान के साथ आसमान से बरसते ओलों ने बर्बादी के ऐसे निशान छोड़े, जिनके चलते अब तक सामान्य जन जीवन सुचारु नहीं हो पाया. राष्ट्रीय राज मार्ग पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. आम की अधपकी फसल नेस्तनाबूत हो गई. करीब पूरे जनपद में बिजली आपूर्ति ऐसी ठप हुई कि अभी तक सुचारू नहीं हो पाई.
कन्नौज में झमाझम बारिश, 42 डिग्री तापमान से झुलस रहे लोगों को मिली बड़ी राहत: 42 डिग्री के तापमान में भीषण गर्मी से त्रस्त लोगों को शनिवार की सुबह बड़ी राहत मिली. मौसम के अचानक करवट लेने के बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने लगी. इतना ही नही भीषण गर्मी में बड़े चुनावी तापमान से दो दो हाथ करने वाले राजनीतिक दलों के लिए भी आसमान से तोहफा बरसा.
बता दें कि कन्नौज लोकसभा सीट पर चौथे चरण में मतदान होना है. आज चुनाव प्रचार प्रसार का आखिरी दिन है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के होने वाले रोड शो में मौसम के करवट लेने से बड़ी राहत रोड शो में शामिल होने वाले लोगों को मिलेगी. जिले में रोड शो के अलावा अखिलेश यादव उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव की चुनावी जनसभा भी है.
तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि गर्मी के मौसम में ये पहली बारिश है, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. अभी तक कन्नौज में बारिश न होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन, पहली बारिश के बाद अब गर्मी से थोड़ा राहत महसूस होगी.
फर्रुखाबाद में बूंदाबांदी से आम जनमानस को राहत. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat) फर्रुखाबाद में गर्मी के तेवर हुए कम, बूंदाबांदी से आम जनमानस को राहत: उत्तर प्रदेश की कुछ इलाकों में पिछले दो-तीन दिन से मौसम में बदलाव हुआ है. सुबह-शाम के समय नम हवाएं चल रहीं हैं. दोपहर के समय में भी बादलों की आवाजाही रह रही है.
फर्रुखाबाद में आज सुबह से ही मौसम खुशनुमा हो गया है. हल्की-फुल्की पानी की बूंदाबांदी हो रही है. हल्की-फुल्की बूंदाबांदी रुक-रुक कर हो रही है. जिससे आमजन मानस को काफी राहत मिलेगी. वही तापमान बीते दिनों 42 से 43 डिग्री रहा है. वही आज आठ डिग्री ताप मान में गिरावट आई.
गरज चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी की चेतावनी:कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, संभल, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात, आंधी होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं गाजीपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान :राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह के समय हल्की ठंडी हवाएं चलती रहीं. दिन में आसमान साफ रहे. बादलों की आवाजाही रही. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. दिन में तेज रफ्तार हवाएं चलेगी. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़े-यूपी के 31 जिलों में आंधी, बारिश और बिजली का अलर्ट; 7 डिग्री तक गिरा पारा, गर्मी-लू से 3 दिनों तक रहेगी राहत - UP Weather Forecast
कानपुर नगर:कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर:गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि समान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी:वाराणसी में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज :प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ:मेरठ में न्यूनतम तापमान 25डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा:आगरा में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
यह भी पढ़े-यूपी में 5 डिग्री तक गिरा पारा; आज भी 32 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, अभी 3-4 दिन ऐसे ही कूल रहेगा मौसम - Up Today Weather