राजनांदगांव :सूने मकान में चोरी करने वाले तीन चोरों को बसंतपुर थाना पुलिस और सायबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है.आरोपियों ने सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी, सोने चांदी के जेवरों की चोरी की थी.जिसकी कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई थी.आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं.जो बदायूं जिले से कार लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचे.इसके बाद चोरी की और फरार हो गए.पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी शाहरूख खान समेत तीन चोरों को अरेस्ट किया है.
कब हुई थी चोरी : महेश नगर में 25 फरवरी को सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की गई थी. चोरों ने अलमारी में रखे नकदी रकम और सोने चांदी के जेवरों पर हाथ साफ किया था.पुलिस में जब मामला पहुंचा तो जांच शुरु की गई. बसंतपुर थाना पुलिस ने इस मामले में साइबर सेल की मदद ली.आसपास के सीसीटीवी खंगालने पर संदिग्ध कार का फुटेज मिला.इसके बाद आसपास के थाना क्षेत्रों को अलर्ट किया गया.पुलिस जांच में पता चला कि संदिग्ध कार एमपी की ओर गई है. इसके बाद जबलपुर पुलिस की मदद से राजनांदगांव पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया.आरोपियों के पास से 5 लाख 63 हजार रूपए नकद, सोने चांदी के जेवर कीमत 5 लाख बरामद किया गया है.