उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे यार्ड रिमॉडलिंग, लखनऊ -काठगोदाम, देहरादून-वाराणसी समेत 31 ट्रेनें नहीं चलेंगी, देखिए लिस्ट - Yard remodeling trains cancelled - YARD REMODELING TRAINS CANCELLED

शाहजहांपुर-लखनऊ और रोजा-सीतापुर रेलखंड पर कई दिनों तक यार्ड रिमॉडलिंग का काम होना है. इसकी वजह से लखनऊ से गुजरने वाली 31 ट्रेनें कैंसिल कर दी गईं हैं.

यार्ड रिमॉडलिंग के कारण कई ट्रेनें निरस्त कर दी गईं हैं.
यार्ड रिमॉडलिंग के कारण कई ट्रेनें निरस्त कर दी गईं हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 8:25 AM IST

लखनऊ :मुरादाबाद रेल मंडल के शाहजहांपुर-लखनऊ और रोजा-सीतापुर रेलखंड के रोजा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग का काम होना है. इसके चलते आज से 5 अगस्त तक नॉन इंटरलाकिंग रहेगा. इससे लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें अगले कुछ दिनों तक निरस्त रहेंगी. इससे यात्रियों को कई दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

15043 लखनऊ -काठगोदाम एक्सप्रेस चार अगस्त तक निरस्त रहेगी. 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस पांच अगस्त तक निरस्त रहेगी, 15904 चंडीगढ़-डिब्राूगढ़ एक्सप्रेस चार अगस्त तक निरस्त रहेगी. इसी कड़ी में 15903 डिब्राूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो अगस्त को, 15119 वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस चार अगस्त तक, 15129 देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस पांच अगस्त तक, 13257 दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस एक से चार अगस्त तक, 13258 आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस दो से पांच अगस्त तक, 15011 लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस आज से चार अगस्त तक निरस्त रहेगी.

इसी क्रम में 15012 चंडीगढ़-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस एक से पांच अगस्त, 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस एक से छह अगस्त तक, 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस पांच अगस्त तक, 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस चार अगस्त तक, 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 5 अगस्त तक, 15127 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस चार अगस्त तक, 15128 नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक से पांच अगस्त तक निरस्त रहेगी.

22453 लखनऊ मेरठ राज्यरानी पांच अगस्त तक, 22454 मेरठ लखनऊ राज्यरानी एक से छह अगस्त तक, 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस चार अगस्त तक, 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस एक से पांच अगस्त तक, 14307 प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस एक से पांच अगस्त तक, 14308 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस एक से पांच अगस्त तक, 12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ चार व पांच अगस्त को, 2204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ तीन व चार अगस्त को नहीं चलेगी.

15910 लालगढ़-डिब्राूगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस एक से चार अगस्त तक, 15909 डिब्राूगढ़-लालगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस एक अगस्त तक, 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस दो अगस्त तक, 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस तीन अगस्त तक, 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस चार अगस्त तक, 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस छह अगस्त तक, 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस दो अगस्त तक निरस्त रहेगी.

यह भी पढ़ें :श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह विवाद, हिंदू-मुस्लिम पक्ष की याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुनाएगा अहम फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details