उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने किया आत्महत्या का प्रयास, जान बचाने के लिए खुद भागे हॉस्पिटल, नहीं बच सकी जान - COUPLE KILLED HIMSELF ROORKEE

उत्तराखंड के रुड़की रेलवे स्टेशन पर शादीशुदा प्रेमी ने की आत्महत्या. 10 दिनों से परिजन कर रहे थे तलाश.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 7 hours ago

Updated : 7 hours ago

रुड़की: यूपी से भागे शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने उत्तराखंड के रुड़की में रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या का प्रयास किया. इसके बाद जब उनकी तबियत बिगड़ी तो दोनों ने अपने घर फोन किया. इतना ही नहीं दोनों रिक्शा में बैठकक खुद सिविल हॉस्पिटल रुड़की भी पहुंचे, जहां उन्हें एक महिला मिली, जो दोनों को एक निजी हॉस्पिटल में लेकर गई. डॉक्टरों ने महिला (प्रेमिका) की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई थी. वहीं प्रेमिका की मौत के कुछ देर बार प्रेमी की भी मौत हो गई थी.

मामले की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच गए थे. दोनों ने जमकर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक महिला यूपी के शामली जिले की रहने वाली है, जिसकी शादी करीब 20 साल पहले यूपी के सहारनपुर जिले में हुई थी. शादी के कुछ समय बाद महिला को ससुराल के पड़ोस में ही रहने वाले शादीशुदा व्यक्ति से प्रेम हो गया. दोनों करीब तीन महीने पहले भी घर से भाग गए थे, लेकिन बाद में परिजन दोनों को पकड़कर घर ले आए थे.

बताया जा रहा है कि दस दिन पहले दोनों फिर घर से भाग गए. परिजनों ने दोनों को काफी ढूंढा, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया. आखिर में परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी भी स्थानीय थाने दर्ज कराई. वहीं आज 20 दिसंबर शुक्रवार को दोनों रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां दोनों ने आत्महत्या का प्रयास किया. इसके बाद जब दोनों की तबियत बिगड़ी तो उन्होंने परिजनों को फोन किया.

परिजनों ने दोनों को रुड़की सिविल हॉस्पिटल जाने के कहा. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल के बाहर ही दोनों को एक महिला दलाल मिल गई, जो उन्हें निजी हॉस्पिटल लेकर गई. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसी बीच शादीशुदा प्रेमी जोड़े के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे और आपस में हंगामा करने लगे.

बताया जा रहा है कि परिजनों के हंगामे के बीच महिला काफी देर तक एंबुलेंस में ही लेटी रही, जिस कारण उसकी मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए महिला के परिजनों ने प्रेमी को भी एंबुलेंस में बैठा लिया और अपने साथ लेकर चले गए. हालांकि कुछ देर बाद ही परिजन महिला का शव लेकर सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचे. वहीं प्रेमी के परिजन भी उसे गंभीर हालत में लेकर देहरादून के लिए रवाना हुए, लेकिन बीच रास्ते में प्रेमी ने भी दम तोड़ दिया. वहीं इस बारे में गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. दोनों की गुमशुदगी यूपी के सहारनपुर जिले के गांगलहेड़ी थाने में दर्ज है.

पढ़ें---

Last Updated : 7 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details