सहारनपुर : देवबंद इलाके में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. आरोपी थाना देवबंद के हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर हैं. वे परिवार समेत पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसके चलते छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया. मामला एसएसपी के संज्ञान में आने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
देवबंद थाना क्षेत्र की रहने वाली 12 साल की छात्रा घर से दूर प्राथमिक स्कूल में कक्षा सात में पढ़ती है. छात्रा के माता-पिता का करीब पांच साल पहले निधन हो चुका है. पीड़िता अपने छोटे भाई-बहनों के साथ अपने चाचा-चाची के पास रहती है. छात्रा की चाची के मुताबिक आरोपी संजय ठाकुर का उनके घर पर आना-जाना था. गत वर्ष अक्टूबर में संजय ठाकुर और उसके साथी बाइक से जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में मिली छात्रा को वे बहला-फुसला कर देवबंद शुगर मिल की तरफ बाईपास रोड पर नूरपुर की तरफ एक मकान में ले गए. यहां संजय ठाकुर और उसके साथी ने उसको कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया. इसके साथ तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
पीड़िता के मुताबिक संजय और उसका साथी एक शख्स का और नाम पुकार रहे थे. सामने आने पर वह उसे पहचान लेगी. पीड़िता ने बताया कि घटना का बाद जब उसे होश आया तो आरोपियों ने धमकी दी. कहा कि अगर परिजनों को कुछ भी बताने की कोशिश की तो परिवार समेत जान से मार देंगे. इसके बाद संजय ठाकुर और उसका साथी उसे लालवाला रोड पर पुल के नीचे छोड़कर चले गए.