लखनऊ: अभी तक यात्री रोडवेज बसों के बारे में अपने मन में सोचते हैं तो खटारा बसों की तस्वीर उभर आती है, लेकिन अब जल्द ही इस सोच से यात्री बाहर निकलेंगे और उनके मन: मस्तिष्क में रोडवेज की एक नई तस्वीर उभरेगी. आने वाले दिनों में यात्रियों का रोडवेज बसों से सफर बेहद सुहाना होने वाला है. यात्री एसी इलेक्ट्रिक बसों से तो सफर करेंगे ही, डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें भी उनकी सेवा में हाजिर होंगी. मुंबई की तर्ज पर पहली बार यूपी की सड़कों पर भी डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बसें चलती नजर आएंगी.
120 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की तैयारी: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 120 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने जा रहा है. इन इलेक्ट्रिक बसों में 100 एसी इलेक्ट्रिक बसें होंगी तो 20 डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें होंगी. यह बसें यूपी के विभिन्न जिलों में सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. मुंबई की तरह ही उत्तर प्रदेश के यात्री भी डबल डेकर बसों से यात्रा कर सकेंगे. इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसें संचालित होने के बाद अभी तक सड़कों पर जो प्राइवेट स्लीपर बसें चल रही है उनका बोरिया बिस्तर बांध जाएगा. रोडवेज के अधिकारी बताते हैं कि डबल डेकर इलेक्ट्रिक एसी बसें होंगी तो इसमें सफर करने के दौरान यात्रियों को वॉइस पॉल्यूशन का भी सामना नहीं करना पड़ेगा. पर्यावरण की दृष्टि से बहुत अच्छी बसें होंगी. यह बसें टेक्नोलॉजी से भी लैस होंगी, जिससे यात्रियों का सफर बेहद आरामदायक हो जाएगा.
एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की ये होगी खासियत: डबल डेकर एसी ई-बस में दो दरवाजे होंगे और ऊपरी डेक तक पहुंचने के लिए समान संख्या में सीढ़ियां होंगी. बसों में सीसीटीवी कैमरे, लाइव ट्रैकिंग, डिजिटल टिकटिंग, डिजिटल डिस्प्ले और इमरजेंसी के लिए पैनिक बटन की सुविधा मिलेगी. यूपीएसआरटीसी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि डबल-डेकर ई-बसों की यात्री क्षमता सिंगल-डेकर समकक्षों की तुलना में लगभग दोगुनी होगी. नई एसी डबल डेकर बसों में एक साथ करीब 100 यात्री सफर कर सकेंगे.