उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब यूपी रोडवेज बस से सफर के दौरान मिलेगा अच्छा भोजन, इन जिलों में बनेंगे हाईटेक फूड प्लाजा - Roadways Food Plaza - ROADWAYS FOOD PLAZA

उत्तर प्रदेश रोडवेज अपने यात्रियों को लिए खास सुविधा देने जा रहा है. अच्छे भोजन और नाश्ते के लिए प्रदेश के कई जिलों में हाइवे किनारे फूड प्लाजा बनेंगे.

रोडवेज यात्रियों के लिए कई जिलों में बनेंगे फूड प्लाजा.
रोडवेज यात्रियों के लिए कई जिलों में बनेंगे फूड प्लाजा. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 6:26 PM IST

वाराणसीःअब यूपी रोडवेज बस में सफर के दौरान अच्छा भोजन भी मिलेगा. क्योंकि इसके लिए परिवहन निगम ने एक नया प्लान बनाया है. इस नए प्लान के तहत यूपी के हर जिले में एक बेहतरीन फूड प्लाजा तैयार किया जाएगा. यहां पर गुणवत्ता पूर्ण खाना और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. जिससे यात्रियों को कोई भी दिक्कत नहीं होगी.

अक्सर रोडवेज में सफर करने के दौरान हाईवे, रिंग रोड पर खाने की दिक्कत होती है. रोडवेज से अनुबंध ढाबे तो जरूर उपलब्ध होते हैं, लेकिन वहां के खाने की गुणवत्ता इतनी खराब होती है कि किसी भी यात्री के लिए खाना खाना बहुत मुश्किल होता है. यात्रियों की इसी समस्या को दूर करने के लिए परिवहन निगम ने फूड प्लाजा को तैयार करने का निर्णय लिया है. यह फूड प्लाजा शुरुआती दौर में बनारस, लखनऊ, इलाहाबाद, गाजीपुर, सोनभद्र आसपास के जिलों में तैयार होगी.

अभी अनुबंधित ढाबों से आ रही शिकायतेंः रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि रोडवेज से जो अनुबंध ढाबे हैं, वहां पर पब्लिक इम्यूनिटी और यूटिलिटी को लेकर के काफी शिकायतें आती रहती हैं. इन शिकायतों को दूर करने के लिए परिवहन मंत्री के जरिए एक प्लान बनाया गया है. जिसके तहत यूपी में फूड प्लाजा तैयार किया जाएगा. यह फूड प्लाजा हर ज़िले में अलग-अलग नेशनल हाईवे और रिंग रोड पर तैयार किया जाएगा. जहां पर सुरक्षा, पब्लिक यूटिलिटी की सुविधा मौजूद रहेगी.

यूपी के कई जिलों में बनेंगे फूड प्लाजा. (Video Credit; ETV Bharat)
ये मिलेंगी सुविधाएंः रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि फ़ूड प्लाजा में अलग-अलग कई दुकानें होंगी. जहां पर ब्रांडेड, नॉन ब्रांडेड और देशी संग अलग-अलग क्यूजीन के लजीज व्यंजन मिलेंगे. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से पूरा प्लाजा लैश होगा. शौचालय, बैठने के लिए बेंचे और फसाड लाइट की व्यवस्था होगी. यात्रियों के ठहरने का भी इंतजाम किया जाएगा. ताकि सफर के दौरान कुछ देर रुक करके यात्री आराम कर सकें और भोजन कर सके. उन्होंने बताया कि हमारा सिर्फ एक उद्देश्य है कि हम पैसेंजर को रोल मॉडल के रूप में एक स्टैंडर्ड व्यवस्था दे सके, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी तरीके की दिक्कत न हो.

पीपीपी मॉडल पर संचालित होगा ढाबाःगौरव वर्मा बताया कि यह सभी फूड प्लाजा पीपीपी मॉडल पर संचालित किए जाएंगे. इसको लेकर के टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे जल्द शुरू करने की योजना है. वाराणसी व आस पास के जिले की बात कर ले तो यहां से प्रयागराज - वाराणसी में गोपीगंज रोड पर, लखनऊ वाराणसी में जौनपुर रोड, गाजीपुर, सोनभद्र, अयोध्या संग अलग-अलग रूटों पर ये प्लाजा शुरू करने का प्रावधान है, इसके बन जाने से न सिर्फ लोगों को बेहतर खाना मिलेगा बल्कि फूड प्लाजा पर अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होगी.

इसे भी पढ़ें-यूपी रोडवेज में बंपर भर्ती, 5 हजार ड्राइवर और 10 हजार कंडक्टरों की जल्द होगी नियुक्ति, 4500 नई बसें चलेंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details