उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी रोडवेज 2500 रूटों पर चलाएगा 5000 इलेक्ट्रिक बसें, यात्रियों को हाईटेक एसी बसों में सफर की सुविधा - up roadways - UP ROADWAYS

बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए परिवहन निगम (Operation of electric buses in UP) ने तैयारी शुरू कर दी है. यूपीएसआरटीसी के बस बेडे़ में जल्द ही 5000 इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी.

यूपी की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी सैकड़ों इलेक्ट्रिक बसें
यूपी की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी सैकड़ों इलेक्ट्रिक बसें (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 8:16 AM IST

Updated : Jun 11, 2024, 4:20 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस बेड़े में जल्द ही पांच हजार इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी. प्रदेश के कई रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी. करीब पच्चीस सौ किलोमीटर का रूट बनाकर पूरे यूपी को इलेक्ट्रिक बसों से लैस किया जाएगा. ये बसें हाईटेक होंगी और यात्रियों को एसी बसों में आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी। साथ ही अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आने वाले रामभक्तों और टूरिस्ट्स को भी आवागमन में आसानी रहेगी

लखनऊ के सभी डिपो से बसों की संख्या और रूट तैयार कर लिए गए हैं. लखनऊ से एसी से लैस 930 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें 95 से ज्यादा रूटों पर संचालित होंगी. इससे हजारों की संख्या में यात्रियों को सुविधा मिलेगी. इन बसों का संचालन अनुबंध पर किया जाएगा. चुनाव की समाप्ति के साथ ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अब अगले सप्ताह टेंडर जारी किया जाएगा. परिवहन निगम ने प्रदेश के 2500 से ज्यादा रूटों पर 5000 इलेक्ट्रिक बसों को संचालित करने का फैसला लिया है. अनुबंध के तहत इन बसों को बेड़े में शामिल किया जाएगा.

अधिकारियों का दावा है कि देश के कई दिग्गज उद्योगपतियों ने इलेक्ट्रिक बसों के अनुबंध के तहत संचालन करने की दिलचस्पी दिखाई है. इसका बड़ा कारण यूपी में बढ़ते पर्यटकों की संख्या है. खासकर राम मंदिर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की वजह से आने वाले पर्यटक उद्योगपतियों के आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं. अधिकारी बताते हैं कि अनुबंध के तहत बस और उसकी चार्जिंग की सुविधा वाहन स्वामी को करनी होगी. डिपो और बस स्टेशनों पर बिजली का कनेक्शन परिवहन निगम उपलब्ध कराएगा. चार्जिंग का खर्च भी वाहन स्वामी को वहन करना होगा.

राजधानी के डिपो को 900 से अधिक बसें
डिपो बसों की संभावित संख्या रूटों की संख्या
कैसरबाग 270 85
अवध 106 46
आलमबाग 85 24
चारबाग 101 41
बाराबंकी 115 100
रायबरेली 146 92
उपनगरीय 17 10
हैदरगढ़ 92 37


200 किलोमीटर के दायरे के तय हुए रूट :आमतौर पर इलेक्ट्रिक बस एक बार चार्ज होने के बाद करीब 200 किमी संचालित होती है. परिवहन निगम के अधिकारियों ने प्रदेश के सभी शहरों को जोड़ते हुए इलेक्ट्रिक बसों के लिए अलग-अलग रूट तैयार किए हैं, जिससे एक बार चार्ज होने के बाद बस अपना पूरा सफर तय कर सके. यही वजह है कि रूट की संख्या में इजाफा हो रहा है. इन रूटों का पूरा ब्यौरा तैयार कर लिया गया है.

UPSTRC की ये है वर्तमान स्थिति
- 20 परिक्षेत्र
- 115 डिपो
- 287 बस स्टेशन
- कुल 11838 बसें
- 2762 रूट
- रोजाना 768065 ट्रिप
- रोजाना 16 लाख पैसेंजर
- 54 हजार कर्मचारी

2*2 होंगी इलेक्ट्रिक बसें :इलेक्ट्रिक बसों का सीटिंग प्लान 2*2 बसों का होगा. इसका मतलब बस के दोनों हिस्सों में एक साथ दो-दो यात्री बैठेंगे. सीटिंग क्षमता के मुताबिक, छोटी और बड़ी बसों का अनुबंध करने का प्लान है. छोटी बसों को छोटे महानगरों के बीच ऑपरेट किया जाएगा.



परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की तैयारी चल रही है. इलेक्ट्रिक बसों के आने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. पर्यावरण के लिए भी ये बसें सहायक होंगी.

यह भी पढ़ें : परिवहन निगम के चालकों की होगी काउंसिलिंग, पढ़ाया जाएगा यातायात नियमों का पाठ - UPSRTC News

यह भी पढ़ें : यूपी रोडवेज में निकली भर्तियां: ड्राइवर पद के लिए महिला-पुरुष कर सकेंगे अप्लाई, जानिए- पूरी प्रक्रिया - Drivers recruitment in UP Roadways

Last Updated : Jun 11, 2024, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details