लखनऊ :लखनऊ व उन्नाव सीमा के मोहनलालगंज-मौरावां मार्ग पर सई नदी पर बना पुल जर्जर हो गया है. इसकी वजह से रोडवेज बसों का आवागमन रोक दिया गया है. इसके कारण चारबाग से मौरावां जाने वाली बसें अब बदले रूट से चलाई जा रहीं हैं. इससे बसों को 15 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी. वहीं यात्रियों पर भी बोझ बढ़ेगा. अब उन्हें 20 रुपये तक ज्यादा चुकाना पड़ेंगे.
पहले से ही महंगे किराए के बाद यात्रियों को इस रोड से गुजरने वाली बस से सफर करने पर और भी ज्यादा किराया चुकाना होगा. इससे उनकी जेब का बजट बिगड़ेगा. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें पहले चारबाग, मोहनलालगंज सिसेंडी होते हुए कालूखेड़ा से मौरावां तक संचालित होती थीं.
अब सई नदी पुल जर्जर हो चला है. इसकी वजह से अब इस पुल से भारी वाहन नहीं गुजर सकेंगे. आवागमन बंद होने से रोडवेज बसों को मोहनलालगंज से भागूखेड़ा, असोहा, चंदनखेड़ा व कालूखेड़ा से होकर जाना पड़ेगा. इससे बसों को 15 किमी की दूरी ज्यादा तय करनी होगी.