उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कंडम बसों से कमाई करेगा रोडवेज; पार्सल यान में बदली जाएंगी खराब बसें, अतिरिक्त आमदनी से बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं - UP State Road Transport Corporation - UP STATE ROAD TRANSPORT CORPORATION

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कमाई का नया जरिया ढूंढ़ निकाला है. बस स्टेशनों की छतों को किराए पर देने के लिए सर्वे कराया जा रहा है तो अब पुरानी बसों को नीलाम करने के बजाय उनका आकार बदलकर गुड्स ट्रांसपोर्टेशन में इस्तेमाल करने का प्लान बनाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 10:40 AM IST

Updated : Mar 26, 2024, 1:09 PM IST

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कमाई का नया जरिया ढूंढ़ निकाला है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कमाई का नया जरिया ढूंढ़ निकाला है. बस स्टेशनों की छतों को किराए पर देने के लिए सर्वे कराया जा रहा है तो अब पुरानी बसों को नीलाम करने के बजाय उनका आकार बदलकर गुड्स ट्रांसपोर्टेशन में इस्तेमाल करने का प्लान बनाया गया है. यानी कंडम बसें सवारियां आने वाले दिनों में सामान ढोते हुए नजर आएंगी. इससे परिवहन निगम को काफी मुनाफे की उम्मीद है. परिवहन निगम बसों को पार्सल यान बनाएगा. केंद्रीय कार्यशाला में इन बसों को तैयार किया जाएगा. विभाग की अतिरिक्त आमदनी होगी तो इसे यात्रियों की लिए नई सुविधाएं शुरू करने में मदद मिलेगी.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में हर रोज लगभग 16 लाख यात्री सफर करते हैं. पुरानी होने पर परिवहन निगम इन्हें बेड़े से हटा देता है. इसके बाद बसों की नीलामी कर दी जाती है. बसों को बेड़े से हटाने के पीछे का मकसद यही होता है कि पुरानी बसें दुर्घटना का कारण न बनें. अभी तक जिन बसों को सवारियां ढोने के लिए खतरा माना जाता था, अब वही बसें आने वाले दिनों में परिवहन निगम को सवारी की तरह ही सामान ढोने पर भी इनकम देंगी. परिवहन निगम की तरफ से जो विजन डॉक्यूमेंट 2050 तैयार किया गया है, उसमें सवारी बसों को पुरानी होने पर गुड्स ट्रांसपोर्टेशन में तब्दील करने की भी व्यवस्था करने का प्लान किया गया है. अभी पुरानी बसों को बेड़े से हटाने के बाद नीलम कर दिया जाता है. इससे बसों को उतनी कीमत नहीं मिलती जितना गुड्स ट्रांसपोर्ट के रूप में परिवहन निगम को कमा कर दे सकेंगी. ऐसे में अब परिवहन निगम बसों को नीलाम करने के बजाय उनका आकार बदलकर उन्हें पार्सल यान के रूप में इस्तेमाल करेगा.

पार्सल यान में बदल जाएंगी पुरानी बसें

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि जो बसें 10 साल या 10 लाख किलोमीटर में जो भी पहले पूरा करती हैं, उन्हें बेड़े से हटाकर नीलाम कर दिया जाता है. अब उन्हीं बसों को कार्यशाला में नया आकार दिया जाएगा. बस की सीटें हटाकर उन्हें पार्सल यान में तब्दील कर दिया जाएगा. पार्सल यान के लिए जो भी परिवहन विभाग की लाइसेंस प्रक्रिया या नियमावली में जो भी शर्त होगी उसे पूरा किया जाएगा. पार्सल यान बनने पर यही पुरानी बसें रोडवेज के इनकम का जरिया बनेंगी. अधिकारी बताते हैं कि पहले भी पार्सल यान के रूप में बसों का इस्तेमाल किया जा चुका है.

क्या कहते हैं जीएम टेक्निकल

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) व प्रवक्ता अजीत सिंह का कहना है कि विजन डॉक्यूमेंट 2050 के लिए परिवहन निगम में जो भी बेहतर किया जा सकता है, उनकी संभावनाओं को देखते हुए कई सारे बिंदु शामिल किए गए हैं. उन्हीं में से एक बिंदु यह भी है कि जो हमारी बसें पुरानी होने के बाद नीलम की जाती हैं, अब उन्हें गुड्स ट्रांसपोर्टेशन के रूप में इस्तेमाल किया जा सके. उनकी सीटों को हटाने के बाद उन्हें पार्सल यान में तब्दील कर सामान ढोने के काम में लाया जा सके. इसके लिए लाइसेंस प्रक्रिया या अन्य जो भी शर्ते होंगी, वह पूरी की जाएंगी. पहले भी इस तरह की व्यवस्था थी, अब फिर से शुरू करने की योजना है. इस पर अमल किया जा रहा है. इससे परिवहन निगम को पुरानी बसें भी इनकम लाकर देंगी.

सोलर से लैस होंगे रोडवेज के सैकड़ों वर्कशॉप और बस स्टेशन .
सोलर से लैस होंगे रोडवेज के सैकड़ों वर्कशॉप और बस स्टेशन

रेलवे स्टेशन की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के वर्कशॉप और बस स्टेशन भी सोलर पैनल से लैस किए जाएंगे. प्रदेश के सभी बस स्टेशन पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. कार्यशाला में भी सोलर पैनल लगाकर हर माह लाखों रुपए बिजली का बिल बचाया जाएगा. परिवहन निगम के बस अड्डों और कार्यशालाओं में सोलर पैनल लगाने को लेकर हाल ही में बैठक की है. इसका प्रस्ताव तैयार हो रहा है. यूपीनेडा से संपर्क स्थापित कर बस स्टेशनों को सौर ऊर्जा से ऊर्जीकृत किया जाएगा.

रोडवेज ने तैयार किया प्लान

केंद्र सरकार लगातार सौर ऊर्जा की तरफ ध्यान दे रही है. सोलर पैनल लगवाने पर सरकार सब्सिडी भी दे रही है जिससे बिजली की खपत में लगातार कमी आ रही है और लोगों को फायदा भी मिल रहा है. रेलवे प्रशासन ने अपने ज्यादातर रेलवे स्टेशनों को सोलर पैनल से लैस कर दिया है. ज्यादातर सरकारी कार्यालय भी सौर ऊर्जा से ऊर्जीकृत हो रहे हैं, परिवहन निगम मुख्यालय की भी पूरी छत सोलर पैनल से लैस है, लेकिन परिवहन निगम के बस स्टेशन और कार्यशालाएं अभी बिजली की खपत से ही संचालित हो रही हैं. हर माह बिजली बिल के एवज में लाखों रुपए खर्च होता है. रेलवे स्टेशन की तरह ही अब अब उत्तर प्रदेश राज सड़क परिवहन निगम भी अपने बस स्टेशनों को सौर ऊर्जा से संचालित करने की तैयारी कर रहा है. प्लान बनाकर तैयार हो गया है. अब जल्द सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. परिवहन निगम के अधिकारी ही मानते हैं कि अगर सोलर पैनल से बस स्टेशन और कार्यशालाएं संचालित होने लगेंगी तो हर माह परिवहन निगम का काफी पैसा बचेगा जिसे यात्री सुविधाओं में खर्च किया जा सकेगा. नई बसें खरीदी जा सकेंगी.

यूपी रोडवेज

निगम के 115 डिपो और 300 बस स्टेशन

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में कुल 20 क्षेत्र हैं जिनमें से एक क्षेत्र शहरी और उपनगरीय सेवाएं संचालित करता है. प्रत्येक क्षेत्र में एक क्षेत्रीय कार्यशाला होती है. जहां प्रमुख मरम्मत और रखरखाव के साथ-साथ अन्य काम किए जाते हैं. उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम की कुल 115 कार्यशालाएं और कार सेक्शन हैं. परिवहन निगम के प्रदेश में कुल 300 बस स्टेशन हैं जिनमें से 249 स्वामित्व वाले परिसर में और 51 किराए के परिसर में संचालित होते हैं.

कैसरबाग बस स्टेशन सोलर पैनल से है लैस ट

लखनऊ का कैसरबाग बस स्टेशन ही प्रदेश का पहला ऐसा वैसे स्टेशन है, जो सोलर पैनल से लैस है. यहां सूरज की गर्मी से ही एसी संचालित होती है. बस स्टेशन ठंडा होता है और बस स्टेशन पर रोशनी भी फैलती है. इससे हर माह बिजली के बिल की बचत होती है. कैसरबाग बस स्टेशन की तरह ही लखनऊ के अन्य बस स्टेशनों के अलावा प्रदेश के सभी बस स्टेशनों को सूरज की गर्मी से ही रोशन करने का प्लान परिवहन निगम ने तैयार कर लिया है.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) व प्रवक्ता अजीत सिंह का कहना है कि सोलर पैनल बस स्टेशनों और कार्यशालाओं में लगे इसके लिए हाल ही में एक बैठक हुई है. बैठक में निकलकर सामने आया है कि सोलर पैनल लगवाने के बड़े फायदे हैं. इससे बिजली के मद में खर्च होने वाले पैसे की बचत की जा सकती है. प्लान किया जा रहा है कि सभी बस स्टेशनों और कार्यशालाओं को सोलर पैनल से ही लैस किया जाए.

यह भी पढ़ें : होली में जाना है घर... तो ये खबर आपके लिए ही है, वाराणसी रोडवेज ने की खास तैयारी, 22 मार्च से 1 अप्रैल तक 24 घंटे मिलेंगी बसें

यह भी पढ़ें : रोडवेज का सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर: बस में इमरजेंसी तो पैनिक बटन दबाते ही जाएगा मैसेज, आएगी मदद

Last Updated : Mar 26, 2024, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details