उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैसे बनता रोडवेज बस पास, टिकट से कितना सस्ता, कितनी दूर सफर कर सकते, छात्रों को क्या फायदा? - UP ROADWAYS NEWS - UP ROADWAYS NEWS

यूपी रोडवेज की ओर से जहां 12 श्रेणियों में यात्रियों को मुफ्त सफर की सुविधा दी जाती है तो वहीं बस पास की सुविधा भी प्रदान की जाती है. यह सामान्य टिकट की तुलना में काफी सस्ता पड़ता है. चलिए जानते हैं रोडवेज पास बनवाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में.

up-roadways-bus-pass-rules-uttar-pradesh-mst for man-children-students-women
up roadways (photo credit: etv gfx)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 12:56 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 1:11 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में अगर आप रोजाना सफर करते हैं और कम किराए का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए परिवहन निगम मासिक पास स्कीम की सुविधा मुहैया कराता है. रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को लिए एमएसटी की व्यवस्था है. किराए की तुलना में मासिक पास काफी सस्ता पड़ता है और इसका लोग भरपूर फायदा भी उठाते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि रोडवेज बसों में सफर करने पर अगर एमएसटी की सुविधा लेते हैं तो कितने फायदे में रहते हैं.


हर यात्री के लिए छूट की सुविधा
परिवहन निगम की साधारण बसों में 60 ट्रिप के लिए परिवहन निगम की तरफ से मंथली पास जारी किया जाता है. एक दिन में यात्री दो ट्रिप की यात्रा कर सकता है. इन 60 ट्रिप के एवज में परिवहन निगम यात्री से सिर्फ 36 सिंगल ट्रिप्स का ही पैसा वसूलता है. मासिक पास 100 किलोमीटर तक के लिए साधारण बस सेवा के लिए जारी किए जाते हैं.


स्टूडेंट्स को मिलती है विशेष छूट
परिवहन निगम की बसों से यात्रा करने वाले स्टूडेंट को काफी कंसेशन दिया जाता है. हालांकि स्टूडेंट की एज लिमिट परिवहन निगम ने निर्धारित कर रखी है. 21 साल तक के स्टूडेंट मासिक पास बनवा सकते हैं और किराए में छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसमें 60 सिंगल ट्रिप के 30 दिन तक यात्रा की व्यवस्था है. एक दिन में दो ट्रिप की सुविधा दी गई है. 60 ट्रिप्स के एवज में परिवहन निगम स्टूडेंट से सिर्फ 25 सिंगल ट्रिप का ही पैसा वसूलता है. छात्रों के लिए 60 किलोमीटर के दायरे के लिए मासिक पास जारी होता है.

मंथली पास पर कितनी मिलती छूट
मासिक पास अगर दो माह के लिए बनवाया जाता है तो किराए में 8% का कंसेशन मिलता है. तीन माह के लिए 10%, छह माह के लिए 15% और एक साल के लिए 20% तक काम किराया चुकाना होता है.


लखनऊ में यहां बनवा सकते पास
मंथली पास की सुविधा लेने के लिए लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन, चारबाग बस स्टेशन, मुंशी पुलिया, रीजनल मैनेजर ऑफिस सप्रू मार्ग और गोमती नगर डिपो स्थित एमएसटी काउंटर पर मासिक पास बनवाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी रोडवेज ने फ्री यात्रा सुविधा का दायरा बढ़ाया; अब ये 12 कैटेगरी के लोग बसों में कर सकते हैं मुफ्त सफर

Last Updated : Jul 11, 2024, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details