लखनऊ :यूपी लोकसेवा आयोग की तरफ से आयोजित की जाने वाली पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा टाल दी गई है. 17 मार्च को होने वाली पीसीएस 2024 की प्री परीक्षा अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दी गई है. यूपी लोकसेवा आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह की तरफ से जारी की गई सूचना में बताया गया है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. इसके साथ ही इस नोटिस में पीसीएस प्री एग्जाम के लिए जुलाई माह में आयोजित करवाने की संभावना बताई गई है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित होने वाली पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 5 लाख 74 हजार 538 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. आयोग द्वारा 2024 का जो परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया था, उसमें पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 17 मार्च तारीख प्रस्तावित की गई थी, जिसके बाद आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 17 मार्च को संभावित पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. जबकि, इसी विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि आज स्थगित की गयी परीक्षा जुलाई माह में आयोजित करवाई जाएगी.