लखनऊ :समाजवादी पार्टी ने मोहनलालगंज संसदीय सीट पर पूर्व मंत्री आरके चौधरी को लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित किया है. सपा कार्यकर्ताओं की शनिवार को हुई बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री आरके चौधरी को मोहनलालगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाई जाने की घोषणा की. इससे पहले अखिलेश ने बैठक में सबसे फीडबैक लिया कि मोहनलालगंज सदस्य सीट पर कौन व्यक्ति बेहतर चुनाव लड़ सकता है. पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं की राय के बाद अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री आरके चौधरी को समाजवादी पार्टी का मोहनलालगंज सीट का उम्मीदवार घोषित कर दिया. इससे पहले माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा को समाजवादी पार्टी मोहनलालगंज से चुनाव लड़ाएगा, लेकिन पारिवारिक कारणों की वजह से सीएल वर्मा ने चुनाव लड़ने से मना किया. जिसके बाद सपा नेतृत्व ने आरके चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं की बैठक में इंडिया गठबंधन के अंतर्गत सभी चुनावी तैयारी को आगे बढ़ने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि माहौल इंडिया गठबंधन के पक्ष में है. जनता बदलाव चाहती है. महंगाई बेरोजगारी से जनता परेशान हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही भरी नीतियों के कारण आमजन जीवन प्रभावित हुआ है. देश में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार बढ़ा है. समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं नेताओं को बूथ स्तर तक अपनी अपनी चुनावी तैयारी को मजबूत करना होगा. सपा सुप्रीमो ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर अगर समाजवादी पार्टी मजबूत हो जाएगी तो लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने से कोई नहीं रोक सकता है. हम सबको बूथ पर केंद्रित अपनी राजनीति को मजबूत करना होगा. इंडिया गठबंधन के अंतर्गत जिस सीट पर जिस दल का नेता चुनाव लड़ेगा उसे जिताने का काम सबको मिलकर करना होगा.