लखनऊ : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 न सिर्फ सबसे अधिक अभ्यर्थियों व पदों और पेपर आउट को लेकर चर्चा में रही है. वहीं, एक एडमिट कार्ड में अभिनेत्री सनी लियोन की तस्वीर और नाम छपने से एक अभ्यर्थी के सपने को चकनाचूर कर दिया. पुलिस भर्ती के लिए सनी लियोनी वाला एडमिट कार्ड यूपी समेत पूरे देश में वायरल हो रहा है.
बता दें, बीती 17 फरवरी को महोबा के धर्मेंद्र कुमार का कन्नौज जिले में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का एग्जाम सेंटर था. धर्मेंद्र पुलिस बल में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते थे, लेकिन एक तस्वीर ने उनके इस सपने को चूर कर दिया. इसकी वजह उनका प्रवेश पत्र था. धर्मेंद्र के प्रवेश पत्र में सब कुछ ठीक था, लेकिन तस्वीर और नाम हैरान करने वाला था. एडमिट कार्ड में तस्वीर और नाम सनी लियोन का था. ऐसे में वह एग्जाम देने ही नहीं गए. यह प्रवेश पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ और तरह तरह के मीम बनने लगे. इस बीच सवाल भर्ती बोर्ड पर भी उठे कि इतनी बड़ी चूक आखिर हुई कैसे. ऐसे में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सफाई दी.
प्रयागराज में रहकर महोबा के धर्मेंद्र ने की थी तैयारीःमहोबा में रगौलिया बुजुर्ग के रहने वाले अभ्यर्थी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि उसने दो साल प्रयागराज में रह कर पुलिस भर्ती की तैयारी की है. 60 हजार 244 पदों के लिए भर्ती निकलने पर 4 जनवरी 2024 को महोबा के गोल्डी खान के कंप्यूटर कैफे से पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया. परीक्षा केन्द्र कन्नौज मिला, लेकिन एडमिट कार्ड में सनी लियोन की फोटो के बाद वह परीक्षा देने के लिए नहीं गया.