संभल : यूपी पुलिस भर्ती में पेपर लीक के आरोपों के बीच सरकार ने कमेटी का गठन किया है. इस बीच संभल में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने भी जांच कराने की बात कही है. यह आश्वासन उन्होंने अपने आवास पर जुटे अभ्यर्थियों को दिया है. अभ्यर्थी मंत्री के आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. मंत्री ने कहा है कि अगर वास्तव में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है और जांच में मामला सही पाया जाता है तो दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. उनकी सरकार दोषियों को कड़ी सजा देगी.
मंगलवार को संभल के चंदौसी में पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यार्थियों ने उग्र प्रदर्शन किया. सैकड़ों अभ्यर्थी परीक्षा पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए जुलूस की शक्ल में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी के चंदौसी स्थित आवास पर पहुंचे. यहां प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने मंत्री के आवास का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की. अभ्यार्थियों ने बीते 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा किया.
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी शिवम का कहना था कि परीक्षा से 24 घंटे पहले संभल में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. वहीं एक अन्य अभयर्थी लखपत सिंह ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए नकल करने और भर्ती के लिए रुपए मांगने वालों की पूरी जानकारी होने का दावा किया. अभ्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को ज्ञापन देकर पूरे मामले की विस्तृत जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि अगर अभ्यार्थी परीक्षा पेपर लीक होने का दावा कर रहे हैं तो संभवत उनकी बात में कहीं न कहीं दम होगा. कहा कि अगर वास्तव में ऐसा कुछ है और जांच में मामला सही पाया गया तो दोषियों को किसी भी लिहाज से छोड़ा नहीं जाएगा. उनकी सरकार दोषियों को कठोर से कठोर सजा देगी. कहा कि योगी सरकार युवाओं के लिए बहुत काम कर रही है, लेकिन पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले की जांच निष्पक्षता के साथ कराई जाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच ईमानदारी से होगी और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी.