लखनऊ : राजधानी में पुलिस भर्ती परीक्षा में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बेसिक स्कूलों के सैकड़ों शिक्षकों की परीक्षा केंद्र और आरक्षित सूची में डबल ड्यूटी लगाई गई. कुछ शिक्षक परीक्षा केंद्र पहुंच गए तो कुछ दूसरी लिस्ट के हिसाब से आरक्षित ड्यूटी करने दूसरी जगह पहुंचे. ऐसे में 23 अगस्त को ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से एक जगह अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों से जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है. इससे शिक्षकों की मुसीबतें बढ़ गईं हैं. राजधानी में 81 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया गया. इसमें शिक्षकों की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों पर लगाई थी.
पुलिस भर्ती परीक्षा में ड्यूटी करने वाले पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरायनपुर के शिक्षक हरि शंकर राठौर ने बताया कि पहली सूची में उनकी ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में एलयू न्यू कैंपस में लगी थी. जबकि, 22 अगस्त को दूसरी सूची में उनका नाम रिजर्व शिक्षकों की सूची में शामिल था. उन्हें प्राथमिक विद्यालय सरोसा-भरोसा में आरक्षित ड्यूटी में भी लगा दिया गया. केंद्र व्यवस्थापक से बात की तो उन्होंने परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहने के लिए कहा. ऐसे में वह 23 अगस्त की परीक्षा के पहले दिन ड्यूटी करने पहुंच गए और सरोसा-भरोसा में अनुपस्थित रहे. इसकी सूचना उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को भी दी.
हरिशंकर राठौर ने बताया कि 23 अगस्त को लखनऊ विश्वविद्यालय न्यू कैंपस इंजीनियरिंग ब्लॉक में ड्यूटी करने के बावजूद उनका नाम अनुपस्थित रहने वालों की सूची में शामिल हैं. अब ड्यूटी रोस्टर जब विभागीय अधिकारियों ने जारी किया है तो उन्हें यह तय करना था कि शिक्षक की डबल ड्यूटी न लगाई जाए. ऐसे में जिलाधिकारी कार्यालय से शिक्षकों के वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा जाना मानसिक तौर पर प्रताड़ना के बराबर है.
सूची में अधिकांश डबल ड्यूटी वाले शिक्षक :जिलाधिकारी ने 23 अगस्त को अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. उनकी सूची भी जारी की है. इसमें शामिल बेसिक स्कूल सरधरा माल के सहायक अध्यापक सतगुर प्रसाद, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मांझी माल के सहायक अध्यापक ओम प्रकाश, बेसिक विद्यालय सरथरा माल के सहायक अध्यापक विनीत कुमार, प्राथमिक विद्यालय गौरी माल के एजाज हैदर जाफरी ने बताया कि पूरी सूची में डबल ड्यूटी वाले ही अधिकांश शिक्षक हैं. शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने पहली सूची के मुताबिक परीक्षा केंद्र पहुंचकर दोनों शिफ्ट में ड्यूटी दी है. बावजूद उनका नाम वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगने वाली सूची में शामिल है. इसे लेकर ड्यूटी करने वाले शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है.