लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 23 से 31 अगस्त तक हुई परीक्षा का भर्ती बोर्ड उत्तर कुंजी (आंसर शीट) जारी कर दिया है. बोर्ड हर रोज हुई दोनों पालियों की परीक्षा की उत्तर कुंजी अलग-अलग तारीखों पर जारी किया है. इसके अलावा अभ्यर्थियों को आपत्ति दाखिल करने की तिथि की भी घोषणा की है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दोबारा परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को हुई थी. अभ्यर्थी बुधवार से भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे. अध्यक्ष के मुताबिक, 23 अगस्त की दोनों पालियों की परीक्षा की उत्तर कुंजी 11 सितंबर को जारी होगी. जिसकी आपत्ति 15 सितंबर 2024 रात 12 बजे तक दाखिल की जा सकेगी.
इसी तरह 24 सितंबर की परीक्षा की उत्तर कुंजी 12 सितंबर को और आपत्ति 16 सितंबर 2024 रात 12 बजे तक दाखिल की जा सकेगी. 25 अगस्त की परीक्षा की उत्तर कुंजी 13 सितंबर और आपत्ति 17 सितंबर 2024 रात 12 बजे तक दाखिल की जा सकेगी. 30 अगस्त की परीक्षा की उत्तर कुंजी 14 सितंबर और आपत्ति 18 सितंबर 2024 रात 12 बजे तक दाखिल की जा सकेगी. 31 अगस्त की परीक्षा की उत्तर कुंजी 15 सितंबर जारी की जाएगी और आपत्ति 19 सितंबर 2024 रात 12 बजे तक दाखिल की जा सकेगी.