रामपुर: थाना केमरी क्षेत्र के नाले के पास बच्चे का शव मिला है. दरअसल, कुछ दिन पहले गंगापुर कदीम से करीब 4 वर्षीय बच्चा गायब हो गया था. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश लगातार कर रही थी.
इस बीच मासूम का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, परिजनों ने पड़ोसियों पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि मासूम बच्चे की हत्या तंत्र-मंत्र को लेकर की गई है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना केमरी क्षेत्र के गंगापुर कदीम से करीब 4 वर्षीय बच्चा गायब हो गया था. जिसकी तलाश परिजन कर रही थी. इसकी सूचना थाना कैमरी को दी गई थी. जिसपर थाना कैमरी लगातार बच्चे की तलाश कर रहा था.
सोमवार सुबह बच्चे का शव नाले में अधजली अवस्था में मिली. परिजनों ने बच्चे की हत्या का आरोप अपने पड़ोसियों पर लगाया है. साथ ही पड़ोसियों के खिलाफ एफआईआर कराई है. फिलहाल एफआईआर दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उनके आधार पर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: आजम खान की रिवीजन याचिका पर नहीं हो सकी सुनवाई, एमपी-एमएलए कोर्ट में अब 23 को होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें: रामपुर में मां की गोद से 3 साल की बच्ची को छीनकर भागे कार सवार, इस तरह आरोपियों तक पहुंची पुलिस