लखनऊ: नया साल 2025 आने को है और खट्टी-मीठी यादों को लिए 2024 खत्म होने वाला है. इसमें अब कुछ दिन ही बचे हैं. बात करें उत्तर प्रदेश की तो यह साल काफी खास रहा. इस साल प्रभु श्री राम को जहां 500 साल बाद अपना घर मिला.
अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य और विशाल मंदिर बनकर तैयार हुआ. उसमें रामलला पूरी प्राण-प्रतिष्ठा के साथ विराजमान हुए. इसके साथ ही यूपी को 11 वंदे भारत ट्रेन के साथ ताजनगरी आगरा को मेट्रो की सौगात मिली. आईए जानते हैं साल 2024 में यूपी को क्या-क्या मिला?
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: 22 जनवरी को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य यजमान के रूप में 500 साल बाद मंत्रोच्चार के बीच श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला पूरी प्राण प्रतिष्ठा के साथ विराजमान हुए. अब नए साल में पहली वर्षगांठ मनाने की तैयारी है. प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाई जाने वाली वर्षगांठ का आयोजन 11 जनवरी से शुरू होगा. दो दिन चलने वाले इस उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं.
बदायूं में एचपीसीएल का कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट लगा: उत्तर प्रदेश के बदांयू में बायोमास आधारित एचपीसीएल के सीबीजी प्लांट का उद्घाटन साल 2024 में किया गया. इसके साथ ही आठ नए सीबीजी प्लांटों का शिलान्यास 27 जनवरी, 2024 को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया.
संभल में श्री कल्कि धाम की रखी गई आधारशिला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने श्री कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का भी अनावरण किया. बता दें कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं. कार्यक्रम में कई संत, धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.
ताजनगरी आगरा में चली मेट्रो रेल: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 मार्च, 2024 को ताजनगरी आगरा में मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक गलियारे का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य पर्यटकों के लिए ताजमहल, आगरा किला और सिकंदरा मकबरे सहित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों को जोड़ना है. इसके पहले पहली मार्च को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मिर्जापुर में 1750 करोड़ रुपए की 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का उद्धाटन: पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च 2024 को आजमगढ़ में पूर्वांचल की सबसे हाईटेक महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. इसी दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में 2134 करोड़ की लागत से 483 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. उन्होंने 435 करोड़ की लागत से बनने वाले महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखी. इसके बाद 14 और 15 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने 986.69 करोड़ रुपए की 211 परियोजनाओं का शिलान्यास और 502 करोड़ रुपए की 240 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. जिसमें पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय भवन का शिलान्यास भी शामिल है.
फिरोजाबाद को मिली कांच संग्रहालय की सौगात: उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने फिरोजाबाद में 47.47 करोड़ रुपये की लागत से कांच संग्रहालय की आधारशिला रखी. पर्यटन विभाग के मुताबिक यह म्यूजियम जून 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा. बता दें कि फिरोजाबाद शहर कांच के शहर के नाम से मशहूर है.
वाराणसी हवाई अड्डे को मिली नई इमारत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को 6,611 करोड़ रुपए से अधिक की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री मोदी ने शंकर नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने 380.13 करोड़ रुपए की लागत से बने सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. साथ ही वाराणसी हवाई अड्डे के नए भवन सात्विक सनातन रसोई विस्तार, आगरा में नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण सहित अतिरिक्त परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
महाराजगंज को मिला इंडोर स्टेडियम: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 अक्टूबर को महाराजगंज में योगीराज बाबा गंभीरनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया और महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगभग 5500 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया. इनको महाकुंभ 2025 के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः 'रेवड़ी' बयानबाजी में कड़वी, स्वाद में मीठी और करारी; सर्दी में जिसने इसे नहीं खाया वो पछताया