लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आज प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. यह प्रवेश पत्र 23 अगस्त को दोनो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए जारी किए गए है, जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 23 अगस्त को है, वह बोर्ड द्वारा जारी किए गए वेब लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. (photo credit: uppbpb.gov.in)
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
भर्ती बोर्ड ने आज 23 अगस्त की परीक्षा के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपनी लॉगिन आईडी, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ अंकित करें. इसके बाद आप अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं. यह प्रवेशपत्र 23 अगस्त की परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं. इसके अलावा अन्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने का शेड्यूल अलग से जारी किया गया है.
कैंडिडेट लॉगिन पर क्लिक कर दी गई जानकारी भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. (photo credit: uppbpb.gov.in) किस तारीख को कौन सा एडमिट कार्ड जारी होगा? जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 23 अगस्त हो होगी उनके लिए 20 तारीख को प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं. इसी तरह 24 अगस्त की परीक्षा के लिए 21 अगस्त, 25 अगस्त की परीक्षा के लिए 22 अगस्त, 30 अगस्त के लिए 27 अगस्त और 31 अगस्त की परीक्षा के लिए 28 अगस्त को प्रवेश पत्र भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे.
इन नंबरों पर मांग सकते मदद
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. यह परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यदि किसी उम्मीदवार को आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए परीक्षा शहर सूचना को डाउनलोड करने / जांचने में कठिनाई होती है, तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192/9773700762 पर सम्पर्क कर सकता है.
ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती; एडमिट कार्ड जारी होने की तारीखों का ऐलान, जानिए कब और कैसे करें डाउलनोड
ये भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर अखिलेश यादव ने समाजवादी सबला-सुरक्षा वाहिनी का किया गठन