बलरामपुर/बालासोर (ओडीशा): जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा पर गई उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के श्रद्धालुओं से भरी बस ओडिशा के बालासोर जिले में खाई में पलट गई. हादसे में एक महिला सहित 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि 30 घायल हो गए. इनमें 13 की हालत गंभीर बताई गई है. बलरामपुर जिला प्रशासन लगातार बालासोर प्रशासन से संपर्क बनाए हुए है.
जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को श्रद्धालुओं को लेकर एक बस तीर्थ यात्रा पर गई थी, जिसमें बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जिले के करीब 61 श्रद्धालु थे. जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए जाते समय ओडिशा के बालासोर जिले में जलेश्वर बाईपास के पास सड़क से 20 फीट नीचे बस पलट गई.
बालासोर के अतिरिक्त कलेक्टर सुधाकर नायक ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 13 तीर्थयात्रियों को जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि अन्य को जलेश्वर के जेके भट्टाचार्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय पर्यटक भगवान जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के लिए पुरी जा रहे थे. प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि बस 18 सितंबर को यूपी से रवाना हुई थी. पुरी जाने से पहले यात्रियों ने बिहार और झारखंड, कोलकाता का दौरा किया.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अग्निशमन अधिकारियों और स्थानीय लोगों की मदद से तीर्थयात्रियों को खाई से बाहर निकाला. इस बीच, अतिरिक्त कलेक्टर सुधाकर नायक मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
अतिरिक्त कलेक्टर सुधाकर नायक ने बताया कि “हाईवे पर मधुबन ढाबे के पास दोपहर 1-1:30 बजे के बीच बस पलट गई. तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए, जलेश्वर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अग्निशमन अधिकारियों, स्थानीय लोगों और मीडियाकर्मियों की मदद से तुरंत बचाव अभियान चलाया. हादसे में चार की मौत हो गई. मृतकों की पहचान कर ली गई है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. दुर्घटना के पीछे का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल तका है.”