लखनऊ :लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने अपने परिवार के 5 सदस्यों को चुनाव मैदान में उतारा था. खुद भी और पत्नी डिंपल यादव सहित 3 चचेरे भाइयों को भी चुनाव लड़ाया. यादव परिवार के सभी 5 चेहरे चुनाव जीतने में सफल हो गए हैं. अब लोकसभा संसद में यादव परिवार के सभी 5 नेता एक साथ नजर आएंगे. उत्तर प्रदेश में जातीय समीकरण को बेहतर बनाते हुए चुनाव मैदान में उतरी समाजवादी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है.
अखिलेश यादव ने इस बार खुद सहित परिवार के 5 यादव चेहरों को टिकट दिया था. परिवार के अलावा किसी अन्य यादव समाज के व्यक्ति को उन्होंने किसी भी लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया. अखिलेश यादव का ज्यादा फोकस अति पिछड़े व अन्य समाज के नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने पर रहा. अब जब चुनाव परिणाम सामने आए हैं तो अखिलेश यादव की पिछड़े, दलित अल्पसंख्यक फार्मूले की सियासी रणनीति कामयाब हो गई.
अखिलेश यादव की यह रणनीति इतनी कारगर साबित हुई कि कांग्रेस पार्टी के गठबंधन के साथ समाजवादी पार्टी पांच सीटों से बढ़कर करीब 40 सीटों तक जा पहुंची. यह अखिलेश यादव के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुब्रत पाठक को हार दिया. अखिलेश ने सुब्रत पाठक को 170000 वोटों से हराया.
इसी प्रकार उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने में सफल हुईं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेता योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह को करीब 221000 वोटों से करारी शिकस्त दी. इसी प्रकार यादव परिवार के दूसरे नेता धर्मेंद्र यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल उर्फ निरहुआ को हराया. धर्मेंद्र यादव ने दिनेश लाल निरहुआ को डेढ़ लाख से अधिक वोटों से शिकस्त दी.