मैनपुरी के एक होटल में देह व्यापार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर अजय सिंह चौहान ने टीम के साथ छापेमारी की. इस दौरान 6 युवक- युवती संदिग्ध परिस्थितियों में मिले. उनके पास नकदी भी मिली. पुलिस ने मैनेजर अशोक सिंह चौहान समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड स्थित ओम प्रोविजन स्टोर वाली गली में मौजूद एक होटल का है.
मैनपुरी में होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने की छापेमारी, 7 के खिलाफ मुकदमा - UP LIVE UPDATES - UP LIVE UPDATES
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 4, 2024, 6:03 AM IST
|Updated : May 4, 2024, 1:34 PM IST
13:29 May 04
मैनपुरी में होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने की छापेमारी, 7 के खिलाफ मुकदमा
08:55 May 04
आज आगरा में जनसभा को संबोधित करेंगी बसपा मुखिया मायावती
लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. इसे लेकर सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आज आगरा में बसपा मुखिया मायावती जनसभा को संबोधित करेंगी. कोठी मीना बाजार में वह आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभासीट के प्रत्याशियों के लिए वोटरों को साधने की कोशिश करेंगी.
07:12 May 04
कानपुर में पीएम मोदी के रोड शो के कारण नहीं चलेंगी ये 4 ट्रेनें
पीएम मोदी आज कानपुर में रोड शो करेंगे. इसलिए शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसकी वजह से कासगंज एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. प्रयागराज से भिवानी जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस (14117), जयपुर लखनऊ एक्सप्रेस (19716) को कानपुर सेंट्रल पर रोक दिया जाएगा. इसी कड़ी में कासगंज एक्सप्रेस (15038) और अनवरगंज फर्रुखाबाद पैसेंजर को भी कम दूरी तक ही चलाया जाएगा.
06:01 May 04
मैनपुरी में होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने की छापेमारी, 7 के खिलाफ मुकदमा
उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...