देहरादून: नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से हुई चेन लूट की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाला जल संस्थान के लैब असिस्टेंट और उसके साथी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों ही आरोपी स्मैक और शराब पीने के आदी हैं. नशे की लत के कारण दोनों पर काफी अधिक कर्जा हो गया था. जिसे चुकाने के लिए उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया था.
23 जून को हरि सिंह शाह निवासी नेहरू कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 जून की सुबह उनकी माताजी बसन्ती देवी दूध लेने के लिये गयी थी. वापस आते समय घर से 50 मीटर की दूरी पर मोटर साइकिल पर सवार 2 युवकों ने झपटा मारकर उनके गले से चेन लूट ली. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
घटना का खुलासा करने के लिए थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 4 अलग-अलग टीमों का गठन किया. गठित टीमों ने घटनास्थल और उसके आसपास आने-जाने वाले मार्गाे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी पर घटना में शामिल आरोपी को सहारनपुर की ओर जाना पता चला. जनपद सहारनपुर में पुलिस टीमों ने सीसीटीवी और मुखबिरों की सहायता से जानकारी जुटाने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना मे शामिल आरोपी शुभम मिश्रा और गौतम कुमार को सहारनपुर शहर से गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन भी बरामद की गई है.