National

देहरादून चेन लूट में यूपी जल संस्थान का लैब असिस्टेंट अरेस्ट, नशे की लत, कर्ज चुकाने के लिए किया कांड - Nehru colony chain snatching

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 27, 2024, 4:23 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 4:48 PM IST

Nehru colony chain snatching, Jal Sansthan Lab Assistant Arrested देहरादून में चेन लूट घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपियों की गिरफ्तारी सहारनपुर से की गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
यूपी जल संस्थान का लैब असिस्टेंट अरेस्ट (Etv Bharat)

यूपी जल संस्थान का लैब असिस्टेंट अरेस्ट (Etv Bharat)

देहरादून: नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से हुई चेन लूट की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाला जल संस्थान के लैब असिस्टेंट और उसके साथी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों ही आरोपी स्मैक और शराब पीने के आदी हैं. नशे की लत के कारण दोनों पर काफी अधिक कर्जा हो गया था. जिसे चुकाने के लिए उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया था.

23 जून को हरि सिंह शाह निवासी नेहरू कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 जून की सुबह उनकी माताजी बसन्ती देवी दूध लेने के लिये गयी थी. वापस आते समय घर से 50 मीटर की दूरी पर मोटर साइकिल पर सवार 2 युवकों ने झपटा मारकर उनके गले से चेन लूट ली. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
घटना का खुलासा करने के लिए थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 4 अलग-अलग टीमों का गठन किया. गठित टीमों ने घटनास्थल और उसके आसपास आने-जाने वाले मार्गाे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी पर घटना में शामिल आरोपी को सहारनपुर की ओर जाना पता चला. जनपद सहारनपुर में पुलिस टीमों ने सीसीटीवी और मुखबिरों की सहायता से जानकारी जुटाने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना मे शामिल आरोपी शुभम मिश्रा और गौतम कुमार को सहारनपुर शहर से गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन भी बरामद की गई है.

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया आरोपी शुभम मिश्रा जल संस्थान सहारनपुर में सीविरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट (STP) में लैब असिस्टेंस के पद पर कार्यरत है. गौतम कुमार उसका दोस्त हैं, जो ड्राइवरी का काम करता है. दोनों ही स्मैक और शराब पीने के आदी हैं. नशे की लत के कारण दोनों पर काफी अधिक कर्जा हो गया. उन्होनें सुना था कि देहरादून की महिलाएं अत्यधिक सोना पहनकर बाहर निकलती हैं. इसी कारण शुभम ने गौतम के साथ मिलकर देहरादून आकर महिला से चेन लूटकर अपने नशे की आवश्यकता को पूरा करने, कर्जा उतारने की योजना बनाई. योजना के अनुसार 23 जून को दोनों शुभम की मोटर साईकिल से सहारनपुर से देहरादून आए. नेहरू कॉलोनी में उन्हें एक वृद्ध महिला टहलती दिखाई दी. मौका पाते ही उन्होंने महिला के गले से सोने की चेन लूट ली. जिसके बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गये.

पढे़ं- देहरादून ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा, अफेयर बना गले की फांस तो प्रेमी ने की हत्याएं, बस टिकट से खुला राज - Triple Murder Case Revealed

Last Updated : Jun 27, 2024, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details