दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मूक बधिरों की आवाज बनेगी 'सिग्निफाई' डिवाइस, साइन लैंग्वेज को ऑडियो में बदलता है यह उपकरण - UP International Trade Show

UP International Trade Show 2024: इंजीनियरिंग के छात्र हर्ष चौहान ने एक उपकरण 'सिग्निफाई' का आविष्कार किया है, जो मूक और सामान्य लोगों के बीच की खाई को पाटने में मदद कर सकता है. इस उपकरण के माध्यम से, कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करके सांकेतिक भाषा को पाठ और आवाज़ में परिवर्तित किया जा सकता है.

Etv Bharat
बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र हर्ष चौहान ने बनाई डिवाइस. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2024, 5:30 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:यूपी इंटरनेशनलट्रेड शो में मेरठ के बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र हर्ष चौहान ऐसी डिवाइस के साथ पहुंचे हैं, जो मूक बधिरों की आवाज बनेगी. एआई आधारित मशीन सिग्निफाई डिवाइस की मदद से मूक बधिरों से आसानी से संवाद कर पाएंगे. उन्हें लोगों की भाषा समझने में परेशानी नहीं होगी.

हर्ष ने बताया कि करीब 2 साल पहले वह दिल्ली मेट्रो से यात्रा कर रहे थे. उन्होंने देखा कि दो मूक बधिर अपनी साइन इशारों की भाषा में बात कर रहे थे. लेकिन पुलिस वालों को उन पर संदेह हो गया. जबकि, वह सिर्फ आपस में बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने सोचा कि लाखों लोगों को इस प्रकार की समस्या से रोजाना जूझना पड़ता है. घर लौटने के बाद उन्होंने इस विषय पर जानकारी जुटानी शुरू की.

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखाई अपनी प्रतिभा. (ETV Bharat)

गूंगे बहरे लोगों के लिए विकसित किया उपकरण:उन्होंने गूंगे-बहरे लोगों के लिए लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के साथ बातचीत के बाद सिग्निफाई डिवाइस बनाई. यह उपकरण गूंगे बहरे लोगों के लिए विकसित किया गया है. इसके साथ ही हर्ष ने बताया कि सिग्निफाई डिवाइस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) व मशीन लर्निंग (एमएल) तकनीक का प्रयोग किया गया है. यह यूजर साइन लैंग्वेज (सांकेतिक भाषा) को ऑडियो में बदल कर सामने वाले व्यक्ति तक प्रभावी ढंग से पहुंचाता है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में अभी लागू रहेगी पुरानी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी, सब्सिडी भी मिलेगी, जानें सब

सिग्निफाई के लिए अवॉर्ड भी जीता:हर्ष ने बताया कि डिवाइस के निर्माण के लिए उन्होंने 2.5 लाख रुपये का निवेश किया है. एक उपकरण बनाने की लागत करीब 15,000 हजार रुपये की आती है. हर्ष को उम्मीद है कि सरकार से मदद मिलने के बाद इस मशीन की कीमत लगभग 2 हजार रुपये से लेकर 4 हजार के बीच रह जायेगी. जिससे आम आदमी तक इसकी पहुंच आसान हो जाएगी. इस डिवाइस को पेटेंट करने के लिए उन्होंने आवेदन भी दिया है. सिग्निफाई के लिए हर्ष को एकेटीयू इनोवेशन अवार्ड भी मिला है.

यह भी पढ़ें-Heart Attack का टलेगा खतरा, हड्डी भी नहीं होगी कमजोर, मोटा अनाज खाने के फायदे ही फायदे

ABOUT THE AUTHOR

...view details