लखनऊ :स्वास्थ्य विभाग में बीते मंगलवार को डॉक्टरों को मिलने वाली प्रमोशन में तीन डॉक्टर सेवानिवृत्ति भी हो गए. इन डॉक्टरों में बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अतुल मेहरोत्रा भी शामिल हैं. डाॅ. मेहरोत्रा को बुधवार को शासकीय नियमों के अनुसार पद छोड़ना था, उनको विदाई मिल गई है. इसके अलावा परिवार कल्याण विभाग में कार्यरत डॉ. मंजू रानी और डॉ. सुमाता तालीब ग्रेड चार में होने की वजह से नियनित सेवानिवृत्त हो गए हैं.
दरअसल, नए नियमों में 62 साल के बाद ग्रेड चार तक के डॉक्टर 65 साल तक चिकित्सकीय सेवाएं देंगे, लेकिन प्रशासनिक पदों पर सेवाएं नहीं दे सकेंगे. विभाग में ग्रेड पांच व अन्य ऊपरी ग्रेड में सभी पद प्रशासनिक पद हैं. इसलिए ग्रेड पांच के डॉक्टरों को 62 साल में ही अनिवार्य सेवानिवृत्त देने का प्रावधान है. मंगलवार को ग्रेड चार से ग्रेड पांच में 44 डॉक्टरों को प्रमोशन मिला था. इनमें से डाॅ. अतुल मेहरोत्रा के अलावा, परिवार कल्याण विभाग में कार्यरत डॉ. मंजू रानी और डॉ. सुमाता तालीब, ग्रेड चार में होने की वजह से 62 साल के बाद भी सेवाएं जारी रखने का मन बना चुकी थीं. लेकिन एक दिन पहले ग्रेड पांच में पहुंचने से सेवानिवृत्ति मिल गई. यही वजह है कि पेंशन समेत अन्य देय भुगतान के बगैर रिटायर होना पड़ा. जबकि कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के दिन पेंशन निर्धारण के साथ समस्त देय भुगतान करने का आदेश है.