उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फावड़े से वारकर पत्नी की हत्या, रातभर शव के साथ सोया पति, सुबह बोला- गलती हो गई - Hapur Murder - HAPUR MURDER

हापुड़ में एक शराबी पति ने बेरहमी से पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद कमरा बंदकर शव के साथ सोया रहा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हापुड़ में पति ने फावड़े से पति  को काट डाला.
हापुड़ में पति ने फावड़े से पति को काट डाला. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 12:53 PM IST

Updated : May 19, 2024, 1:11 PM IST

हापुड़ में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

हापुड़ :पिलखुवा कोतवाली इलाके के एक गांव में पति ने फावड़े से वारकर पत्नी की हत्या कर दी. घटना शनिवार की रात हुई. वारदात के बाद आरोपी शव के साथ सोया रहा. सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर ग्रामीण उसके घर पहुंच गए. कई बार आवाज लगाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला. इस पर ग्रामीण दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए. कमरे में महिला की लाश पड़ी थी, जबकि पति उसके बगल बैठा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पिलखुवा सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गांव अनवरपुर निवासी महेश मजदूरी करता था. उसकी शादी 17 जून 2012 में गुलावटी निवासी शीतल के साथ हुई थी. महेश शराब पीने का आदी है. इसे लेकर पत्नी से आए दिन उसका झगड़ा होता रहता था. शनिवार की रात महेश शराब पीकर घर आया तो शीतल इसका विरोध करने लगी.

पति उससे झगड़ने लगा. इसके बाद आवेश में आकर उसने कमरे में रखे फावड़े से शीतल के सिर पर वार कर दिया. गंभीर चोट के कारण शीतल की कुछ ही देर में मौत हो गई. नशे में महेश रातभर शव के साथ सोया रहा. रविवार की सुबह घर में कोई चहल-पहल न होने पर पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई. इस पर लोग मौके पर पहुंच गए.

कई बार आवाज देने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिल रहा था, जबकि कमरा अंदर से बंद था. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ दिया. इसके बाद अंदर पहुंचे तो शीतल की लाश पड़ी थी. महेश पास में ही बैठा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया. बताया कि यह गलती से हो गया.

सीओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी शराब पीने का आदी है. वह पत्नी के चाल-चलन पर भी शक करता था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं ग्रामीण नगेंद्र सिंह तोमर सिंह तोमर ने बताया कि महेश की आदत ठीक नहीं है. शीतल ही मेहनत-मजदूरी कर घर चला रही थी. वह पति के अलावा सास का भी पालन-पोषण कर रही थी.

यह भी पढ़ें :60 करोड़ के नोटों के बंडलों का 'बिस्तर', गिनते-गिनते हांफे IT अफसर-मशीनें, आगरा के जूता कारोबारियों के ठिकानों पर छापे में सामने आई ये तस्वीर?

Last Updated : May 19, 2024, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details