उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महानवमी 11 को, सरकारी छुट्टी 12 को; यूपी के 8 लाख कर्मचारी परेशान - UP GOVERNMENT EMPLOYEES

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संगठन ने CM योगी से लगाई गुहार, कर्मचारियों की एक छुट्टी मर रही

up government employees appealed yogi government navratri navami holiday 11 october 2024 latest
कर्मचारियों ने मांगी इस दिन छुट्टी. (photo credit: etv bharat archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 11:51 AM IST

Updated : Oct 10, 2024, 12:43 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को इस बार महानवमी का अवकाश नहीं मिल रहा है. नवदुर्गा की अष्टमी और महानवमी को लेकर हुए कन्फ्यूजन के चलते सरकार ने गजट में महानवमी की छुट्टी शनिवार 12 अक्टूबर को घोषित की थी जबकि शास्त्रीय गणना के मुताबिक 11 अक्टूबर को नवमी है. नवमी शुक्रवार को ही है जबकि छुट्टी शनिवार को घोषित की गई. वह भी माह के दूसरे शनिवार को. ऐसे में राज्य के सभी आठ लाख कर्मचारियों की एक छुट्टी मर गई है. इस संबंध में अब कर्मचारियों की मांग है कि सरकार शुक्रवार को महानवमी का अवकाश घोषित कर दे. जिसको लेकर अलग-अलग कर्मचारी संगठन सरकार से गुहार लगा रहे हैं. इस छुट्टी को लेकर यूपी के 8 लाख कर्मचारी परेशान हैं. उनका मानना है कि इससे उनके एक अवकाश का नुकसान हो रहा है.



सरकार से इस दिन छुट्टी घोषित करने की मांग कीः सचिवालय कर्मचारियों ने सामान्य प्रशासन विभाग से 11 अक्टूबर को नवमी की छुट्टी घोषित करने की मांग की है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव से कंप्यूटर और सहायक समीक्षा अधिकरी संघ के पूर्व उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा और सचिवालय संघ की कार्यकारिणी सदस्य मानस मुकुल त्रिपाठी ने मुलाकात की.



11 अक्टूबर को छुट्टी की मांगः उन्होंने कहा कि डीओपीटी ने 11 अक्टूबर को निबंधित अवकाश घोषित किया है. लिहाजा प्रदेश में भी अवकाश घोषित किया जाए. प्रत्येक वर्ष नवमी के दिन अवकाश होता है मगर इस बार ऐसा न होने से कर्मचारी संघ में नाराज़गी है.



कर्मचारी परिषद के नेता ये बोलेः उत्तर प्रदेश कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने भी मांग की है कि सभी कर्मचारियों को इस बार शुक्रवार को अवकाश दिया जाए. जब महानवमी पूरे प्रदेश में शुक्रवार को ही मनाई जा रही है तो फिर शनिवार के अवकाश का कोई मतलब नहीं बनता.

कर्मचारियों को ये समस्या आई. (photo credit: etv bharat gfx)


12 को अवकाश हैः शनिवार को वैसे ही पूरे राज्य में अवकाश है. इसलिए सरकार को इस संबंध में नया निर्णय लेना चाहिए. राज्य के कार्मिक विभाग को नया आदेश जारी करके शुक्रवार को छुट्टी घोषित करनी चाहिए. फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च सदस्य सूत्रों ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. ऐसा कोई भी निर्णय अगर होगा तो गुरुवार की दोपहर में इस पर अमल किया जा सकता है.


दशहरे के बाद के अवकाशः दीपावली का अवकाश 31 अक्टूबर को है. छोटी दीपावली का सरकारी अवकाश नहीं होता है. इससे पहले 20 अक्टूबर को करवा चौथ का अवकाश महिला कर्मचारी ले सकती हैं.




ये भी पढ़ेंः योगी सरकार ने 1.5 लाख रिटायर शिक्षकों-कर्मचारियों की पेंशन 4000 तक बढ़ाई, इस डेट से मिलेगा लाभ

Last Updated : Oct 10, 2024, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details