फर्रुखाबादः फर्रुखाबाद में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बजरिया जाफर खां मोहल्ला में बिजली का जर्जर खंभा तार से बांधकर टिकाकर छोड़ दिया गया है. इलाकाई लोगों को डर सता रहा है कि ये खंभा कभी भी गिर सकता है. इससे बड़ा हादसा हो सकता है. इलाकाई लोगों ने इस खंभे को तुरंत हटवाने की मांग की है. वहीं, बिजली विभाग ने खंभा जल्द बदलवाने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि बजरिया जाफर खां मोहल्ला में बिजली का जर्जर खंभा इन दिनों एंगल और तार पर टिका है. इलाकाई लोगों का कहना है कि काफी दिनों से यह खंभा ऐसी ही स्थिति में है. उन्हें डर सता रहा है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है. स्थानीय निवासी में ओमप्रकाश और पंकज ने बताया कि यह खंबा क्षतिग्रस्त हुए 2 साल हो गए हैं. अगर यह गिरा तो बड़ा हादसा हो सकता है.
उन्होंने बताया कि इस खंभे से कई तार गुजर रहे हैं. इसे ऐसे ही तार से बांधकर एंगल पर टिका दिया गया है. लोहे के खंभे पर नीचे एंगल भी गल चुके हैं. उनको भी तार से बांधकर साधा गया है. डर लग रहा है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है. इलाकाई लोगों ने बताया कि इस खंभे को पहले रस्सी से बांधा गया था. इसके बाद इसमें तार बांध दिया गया. इस संबंध में बिजली विभाग से कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.