उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में किसानों की महापंचायत आज; मेरठ में भाकियू जिलाध्यक्ष हाउस अरेस्ट - FARMERS PROTEST

ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर आज महापंचायत होनी है. चौधरी राकेश टिकैत महापंचायत को संबोधित करेंगे. भारी संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद.

Etv Bharat
मेरठ में भाकियू जिलाध्यक्ष को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 12:12 PM IST

मेरठ: ग्रेटर नोएडा में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित जिलों के किसानों ने आज सोमवार को ग्रेटर नोएडा में महापंचायत का एलान किया है. जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने इसको लेकर व्यापक तैयारी की हैं. इस बीच मेरठ में भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी को पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया है. यहां से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा जाने का एलान किया था.

ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर आज महापंचायत होनी है. पंचायत में शामिल होने के लिए मेरठ से भी बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओं ने जाने का निर्णय लिया था. पंचायत में मुख्य वक्ता चौधरी राकेश टिकैत को भी पहुंचना है. जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके आवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. उन्हें घर में नजरबंद किया गया है. यह पुलिस की दमनकारी नीति है.

मेरठ में भाकियू जिलाध्यक्ष को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि आज की महापंचायत को बेहद ही अहम माना जा रहा है. महापंचायत का 15 दिसंबर को निर्णय लिया गया था. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत की अध्यक्षता में सिसौली किसान भवन में सैकड़ों किसानों की बैठक में यह फैसला लिया गया था.

महापंचायत में मेरठ मंडल के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ-साथ यमुना प्राधिकरण से सम्बन्धित जिले आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलन्दशहर को शामिल होना है. महापंचायत में प्राधिकरण के द्वारा किसानों को 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा, 10% आवासीय भूखंड और 2013 भूमि बिल अधिग्रहण को लागू करने की मांग को जहां प्रमुखता से उठाया जाना है. वहीं जेल में बंद किसानों की रिहाई की भी मांग की जाएगी.

भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि मेरठ इकाई के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सैंकड़ों की संख्या में प्रतिभाग करने की रूपरेखा बनाए हुए हैं. नोएडा जाने के लिए सभी को काशी टोल प्लाजा परतापुर पर एकत्रित होना था. सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया जा रहा, एक किसान नेता एक महीने से भूख हड़ताल पर है. किसान का इस सत्र का भुगतान भी पेंडिंग होता जा रहा है.

बिजली विभाग एक मुश्त समाधान के नाम पर जबरन कनेक्शन काट रहा है. जर्जर तारों से आए दिन किसान की फसल फुंक रही है. नदियों में प्रदूषण फैल रहा है. प्रदूषण विभाग लापता है. आवारा पशुओं ने गेहूं की सारी फसल नष्ट कर दी. आवारा पशु दिन प्रतिदिन किसानों को टक्कर मार रहे हैं. नकली खाद पेस्टीसाइड बाजारों में बड़ी मात्रा में उपलब्ध हैं. सर्दी के सीजन में पिछले एक सप्ताह में लगभग तीन दर्जन नलकूपों पर चोरी हुई है, किसानों की हक की लड़ाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ेंःआगरा इनर रिंग रोड के बीच तंबू लगाकर बैठे किसान; ट्रैक्टर-ट्रालियां अड़ाकर लगाया जाम, बोले-जमीन वापस करो

ABOUT THE AUTHOR

...view details