गिरिडीह: शहर के हाई स्कूल मैदान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे. इनके अलावा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मंच पर मौजूद रहे.
कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और गांडेय से भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा के लिए समर्थन मांगने पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने जहां इंडी गठबंधन को भ्रष्ट और लूटेरी बताया. वहीं मोदी सरकार द्वारा किये गए कार्यों की खूब तारीफ भी की. कहा कि नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं वही करते हैं.
उन्होंने 2019 के चुनाव में कहा था कि कश्मीर से धारा 370 हटाएंगे, अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे. उन्होंने वादा को पूरा किया. अब बारी जनता की है. इस बार हरेक बूथ में 370 वोट अधिक मारते हुए न सिर्फ नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है बल्कि देश को एक बार फिर से स्थिर सरकार देनी है.
झारखंड की तरफ हम भी सौ प्रतिशत सीट देंगे
केशव ने कहा कि झारखंड में एनडीए ने 14 की 14 सीट जिताने की बात कही है. हम भी, उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट नरेन्द्र मोदी की झोली में डाल देंगे. कहा कि आज दुनिया में नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है जो बजता रहना चाहिए. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी ओबीसी वर्ग से आते हैं और उन्होंने 10 साल देश की खूब सेवा की है.
विपक्ष के पास न नेता न नीति
कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने 60 वर्ष में देश को बर्बाद करने और लूटने का काम किया. सब का साथ और सब का विकास करने का काम सिर्फ नरेंद मोदी ने किया. कहा कि विपक्ष के पास न नेता है, न नीति है, न मुद्दा है. विपक्ष सिर्फ मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करती है. वह भी इसलिए करती है क्योंकि मोदी गरीब घर से आते हैं, चायवाला के बेटा हैं. केशव ने कहा कि पीएम काफी परिश्रम करते हैं, मोदी 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने में लगे हैं इसके लिए सभी का साथ जरूरी है.
गांडेय के बाद झारखंड है जितना : बाबूलाल