लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में 5 दिन तक बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद बुधवार की दोपहर बाद लखनऊ वापस आ गए हैं. यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश स्तर के नेताओं से मुलाकात करना शुरू कर दी है. कई मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों ने उनसे भेंट की है.
चर्चा है कि केशव प्रसाद मौर्य को यूपी बीजेपी के संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है. इस बीच केशव प्रसाद मौर्य से मिलने वाले नेताओं का जमावड़ा भी बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश भाजपा के नेताओं को यह महसूस होने लगा है निश्चित तौर पर भविष्य में मौर्य को कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है.
केशव प्रसाद 5 दिन तक दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेताओं से मिलते रहे. साल 2016 में जब वे उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष बने थे तब भी वे लगातार इसी तरह से दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे. माहौल बिल्कुल वैसा ही है और केशव प्रसाद मौर्य के समर्थक मान रहे हैं कि निश्चित तौर पर उनको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संगठन दे सकता है.
वर्तमान स्थितियों में माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है. जबकि उनके स्थान पर केशव प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं.
कभी चाय और अखबार बेचते थे केशव प्रसाद मौर्य:साल 2014 के लोकसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य राज्य की फूलपुर सीट से सांसद बने थे. केशव प्रसाद का जन्म सिराथू जिला कौशांबी के एक बेहद साधारण किसान परिवार में हुआ. खेती करते हुए उन्होंने चाय की दुकान भी चलाई और अखबार भी बेचे. गरीबी और संघर्ष के बीच केशव प्रसाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े और श्रीराम जन्म भूमि और गोरक्षा के लिए आंदोलन करते हुए जेल भी गए.