लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मस्जिद के हिस्से को ध्वस्त करने के मामले में यूपी कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हर जगह भाईचारे को समाप्त करने की साज़िश कर रही है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने बहुत ही सोच समझकर रणनीति के तहत पहले पश्चिमी यूपी के संभल, मध्य यूपी में बहराइच और अब पूर्वांचल के कुशीनगर में मस्जिद को गलत तरीके से गिराने का काम किया. उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में लंबित होने के बाद भी सरकार की तरफ से इस तरह की कार्रवाई केवल प्रदेश के सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने के लिए है. प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई सिर्फ इसलिए हो रही है कि महाकुंभ में हुए भ्रष्टाचार और जिस तरह की लापरवाही पूरे कुंभ के दौरान सामने आई है, उसे जनता का ध्यान भटकाया जा सके और असल मुद्दे को दबाया जाए.